दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल ने हद कर दी, ऐसी गलती कैसे कर दी, कैसे बनेंगे भारतीय टीम के कप्तान

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं. बीसीसीआई ने जब कोई इंटरनेशनल सीरीज ना चल रही हो तो टीम इंडिया के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में खेलने का जरूरी कर दिया है. भारतीय टीम के भावी कप्तान माने जा रहे शुभमन गिल इस वक्त दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं. इंडिया बी के खिलाफ मैच में उनको एक ऐसी गलती हुई जिसे अंपायर ने सुधारा. जो उन्होंने किया वो किसी भी कप्तान के लिए बेहद शर्मनाक है.,
दलीप ट्रॉफी के दौरान कप्तानी कर रहे शुभमन गिल पर सबकी नजर थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद उनको टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. टीम इंडिया का उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाई रहे इस युवा से इंडिया बी के खिलाफ एक बड़ी गलती हुई. उन्होंने मैच के दूसरे दिन 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग के लिए उतार दिए.
Gill setting up 12 fielders to dismiss Musheer.Cricket mein 12 fielder kab se hone lage ????#Gill #ShubmanGill#viral #Cricket pic.twitter.com/yGctR6qQcS
— Bharati Upadhyay (@BharatiUpa30582) September 6, 2024