Shubman Gill flop: शुभमन गिल ऐसे जिताएंगे वनडे सीरीज! विजय हजारे ट्रॉफी में भी फुस्स, सुपर फ्लॉप शो जारी

Last Updated:January 06, 2026, 16:26 IST
Shubman Gill flop in Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में भी फुस्स साबित हुए. गिल टूर्नामेंट के छठे राउंड में पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन सिर्फ 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. गिल की लगातार खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है.
गोवा के खिलाफ 11 रन बनाकर आउट हुए गिल
नई दिल्ली. व्हाइट बॉल क्रिकेट में फॉर्म से जूझ रहे भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं चला. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले गिल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पहली बार अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलने उतरे. के एल सैनी स्टेडियम, जयपुर में पंजाब का मुकाबला गोवा के खिलाफ था. पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह के साथ गिल ओपनिंग करने आए, लेकिन सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. गिल लूज शॉट खेलकर विकेट के पीछे आउट हुए. यह व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार 23वां मौका था, जब गिल के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला. गिल के इस सुपर फ्लॉप शो ने टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन खड़ी कर दी है.
26 साल के गिल को खराब फॉर्म के चलते ही पिछले महीने ऐलान की गई भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम से बाहर कर दिया गया था. 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उम्मीद थी कि गिल विजय हजारे ट्रॉफी में फॉर्म हासिल करेंगे, लेकिन पहले ही मुकाबले में फुस्स हो गए. गिल पारी के पांचवें ओवर में ही पवेलियन लौट गए. वासुकी कौशिक के इस ओवर की पहली ही गेंद पर गिल ने एक लूज शॉट खेला, जिससे गेंद सीधा सुयश प्रभुदेसाई के हाथों में चली गई. आउट होने से पहले गिल ने दो चौके लगाए.
गोवा के खिलाफ 11 रन बनाकर आउट हुए गिल
23 पारियों से नहीं निकला अर्धशतकशुभमन गिल सफेद गेंद क्रिकेट में पिछली 23 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं. इस दौरान उन्होंने सात वनडे, 15 टी20 इंटरनेशनल मैच और एक विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेला. पिछले साल फरवरी के बाद से ही वह फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. अपनी खराब फॉर्म को देखते हुए गिल न्यूजीलैंड सीरीज से पहले एक और विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं. पंजाब का अगला मुकाबला मुंबई के खिलाफ 8 जनवरी को है. गोवा के खिलाफ फेल होने के बाद गिल को सोशल मीडिया पर बेरहमी से ट्रोल किया गया. कुछ फैंस ने उन्हें फ्लैट-ट्रैक बुली कहा तो कुछ ने कहा कि अब वह क्लब-लेवल के गेंदबाजों का सामना भी नहीं सकते.
चोट के बाद कर रहे वापसीगिल चोटिल होने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल के अंत में हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज के समय प्रैक्टिस के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालने को तैयार हैं. चोटिल होने के चलते ही गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे, जिसमें केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. इस सीरीज के बाद गिल पहली बार 50 ओवर का मैच खेलने उतरे.
अय्यर का चला बल्लाएक तरफ गिल फ्लॉप रहे तो दूसरी ओर अक्टूबर 2025 के बाद पहली बार मैदान पर उतरे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बल्ले से रंग जमाया. मुंबई के लिए खेलते हुए अय्यर ने अपने कमबैक मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 82 रन की पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया. इस दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए. चार नंबर पर आकर अय्यर ने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. अपनी इस पारी से उन्होंने दिखा दिया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 15:51 IST
homecricket
गिल ऐसे जिताएंगे वनडे सीरीज! विजय हजारे ट्रॉफी में भी फुस्स,सुपर फ्लॉप शो जारी



