Sports
Shubman Gill, Shardul Thakur Rested In IND Vs AUS Third ODI rajkot Axar Patel Still Unfit world cup 2023 | IND vs AUS: तीसरे वनडे से पहले भारत को बड़ा झटका, गिल-शार्दुल के बाद अब ये दिग्गज चोट के चलते बाहर

नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 04:59:36 pm
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वे अब वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर हो सकते हैं। उनके स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को टीम में चुना जा सकता है।
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को इस मैच में आराम दिया गया है। अब कहबर आई है कि इन दोनों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।