शुभमन गिल का लकी बल्ला, 90 रन बनाने के बाद जताई खुशी-‘यह टेस्ट क्रिकेट की मेरी सबसे…’
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाकर आउट हुए. गिल अपनी इस पारी से खुश हैं. उन्होंने इसे टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया. गिल ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में सुधार की जिसका फायदा उन्हें मिला. गिल की शानदार पारी ने भारत को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा दिया. गिल के अलावा ऋषभ पंत की आक्रामक 60 रन की पारी ने भारत को 28 रन की बढ़त दिलाई. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाकर 143 रन की बढ़त हासिल कर ली.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में मेरी सबसे अच्छी पारियों में से एक है. इस टेस्ट से पहले मैं उन क्षेत्रों पर काम कर रहा था जिन पर मैंने इंग्लैंड सीरीज से पहले काम किया था. उस सीरीज में मैं स्पिनरों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा था. इस मैच से पहले अभ्यास में बस उस मानसिकता में वापस जाने में सक्षम होने के लिए और स्पिनरों को खेलने के तरीके को दोहराने की कोशिश कर रहा था.’
पिच के भरोसे कीवी स्पिनर, वानखेड़े की खराब होती विकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, भारतीय बल्लेबाजों के लिए…
मुंबई की पिच पर धीमी उछाल से भारतीय खिलाड़ी हैरान, टेस्ट में पहली बार 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा, 150 का टारगेट…
‘भारत के लिए 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना चुनौती पूर्ण’पहले दोनों मैच जीतकर तीन मैच की श्रृंखला अपने नाम कर चुके न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाए हैं. और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी. वानखेड़े स्टेडियम की पिच से स्पिनर को मदद मिल रही है और ऐसे में भारत के लिए 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना भी चुनौती पूर्ण होगा. भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसके बल्लेबाजों को संयमित आक्रामकता दिखानी होगी.
‘मैं खेल का मजा लेने की कोशिश कर रहा था’बकौल शुभमन गिल , ‘कोच के साथ बातचीत बस इसे फिर से दोहराने के बारे में थी कि स्पिनरों को अच्छी तरह से किस तरह खेला जाए.’ गिल ने दूसरे दिन की शुरुआत में दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते समय स्पष्ट मानसिकता को अहमियत देते हुए कहा, ‘मैं खेल का मजा लेने की कोशिश कर रहा था. मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं यही सोच रहा था कि वहां जाकर देर तक बल्लेबाजी करूं. मैं यह सोचकर खुद पर बहुत अधिक दबाव डालने की कोशिश नहीं कर रहा था कि मुझे इतने रन बनाने हैं. मैं मैदान पर खेल का लुत्फ़ उठाने की कोशिश कर रहा था, भले ही वह मुश्किल था. क्योंकि आपको इतने टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिलते.’
Tags: India vs new zealand, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 22:18 IST