Shweta bachchan nanda look in abu jani sandeep khosla Bash troll for her vintage gown and carries chanel bag know price

जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बाद उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) भी काफी सुर्खियों में हैं. वो भी उसी इवेंट से सुर्खियों में छाई, जहां हाल में उनकी मम्मी यानी जया बच्चन बेहद खुश मिजाज में दिखी थीं. फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला ने मुंबई में नई फैशन फिल्म ‘मेरा नूर है मशहूर’ का प्रीमियर रखा था. इस दौरान बिग बी की शहजादी भी पहुंचीं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और वह ट्रोल होने लगीं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया? तो हम आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है.
श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) जो पार्टीज से पहले दूर रहती थीं. लेकिन वह अब अक्सर इवेंट्स में दिखाई देती हैं. अबू जानी संदीप खोसला के फिल्म प्रीमियर के दौरान वह पहुंचीं. लेकिन वह जो लुक और मेकअप के साथ वहां पहुंची थीं, उसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
श्वेता ने लिया विंटेज लुक
दरअसल, पार्टी के लिए श्वेता ने एक विंटेज लुक चुना था, जिसकी काफी चर्चा की जा रही है. उनका चेहरा जहां सफेद चमक रहा था, लेकिन उनका हाथ सांवले रंग का दिखाई दे रहा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने ये बात नोटिस की और ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग उनके बैग को भी लेकर बातें कर रहे हैं.
रेड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया लुक
इस हाई-प्रोफाइल पार्टी में श्वेता ने मैचिंग हील्स के साथ बैक स्लिट वाला शिमरी बेज बॉडीकॉन गाउन पहना था. उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट इयररिंग्स से एक्सेसराइज किया था और बालों को पीछे बांधा हुआ था. इसके साथ उन्होंने हाथ में ‘चैनल’ ड्रॉस्ट्रिंग बैग कैरी किया, जिसने कई लोगों को आकर्षित किया. मेकअप को उन्होंने रेड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया था.
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
श्वेता इवेंट की 4 तस्वीर को साझा किया के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक रात अच्छी तरह से बिताई. कुछ दोस्त, कुछ परिवार, कुछ पागल फैशन (मेरी पुरानी अबू जानी संदीप खोसला की ड्रेस, जिसे मैंने वापस पहना) मिस्टर जे अपने सभी गहनों में शो स्टॉपर थे और सबसे महत्वपूर्ण मेरी मां से कई किस. नई शुरुआत के लिए अबू और सैंडी को बधाई! हमेशा प्यार’.

श्वेता बच्चन का पोस्ट
जान लीजिए बैग की कीमत
श्वेता के बैग की बात करें तो ये ‘चैनल’ ब्रांड का है. ‘मेटियर्स डी’आर्ट 2021’ के कलेक्शन से पिक किए गए इस ब्लैक बैग में ब्लैक और गोल्डन तार लगे हैं, साथ ही कुछ सोने के स्टड भी यूज किए गए हैं. इस बैग को कैरी करने के लिए ब्लैक कलर का हैंडल भी लगाया गया है. जब सोशल मीडिया पर इस बैग की कीमत के बारे में खंगाला तो पता चला कि इस शानदार आर्म कैंडी की कीमत 6,400 अमेरिकी डॉलर यानी 5,26,604 लाख रुपए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shweta bachchan nanda
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 04:30 IST