थाईलैंड और नेपाली थीम पर सजा श्याम बाबा का दरबार, 1 क्विंटल ड्राई फ़्रूट से हुआ बाबा का श्रृंगार

Last Updated:April 14, 2025, 13:37 IST
Khatu Shyam Mandir:थाईलैंड और नेपाली थीम पर सजा बाबा श्याम का दरबार.चूरू के नागवानों के नोहरे मे हुए श्याम अखंड ज्योत पाठ में 25 फीट ऊंचे बिराजे श्याम बाबा. बाबा श्याम का करीब एक क्विंटल ड्राई फ्रूट की मालाओं स…और पढ़ेंX
ड्राई फ़्रूट से बाबा का श्रृंगार
कलयुग के अवतारी नाम से मशहूर बाबा श्याम की महिमा न्यारी है जहां देखो बाबा श्याम का निशान लिए आपको भक्त नजर आएंगे.चूरू मे बाबा को रिझाने के लिए फटकारो मोरछड़ी को कार्यक्रम के तहत श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन हुआ.
अब तक आपने बाबा के कई रूप और श्रृंगार देखे होंगे लेकिन क्या कभी थाईलैंड और नेपाली थीम पर सजा बाबा का दरबार देखा है. जी हाँ चूरू के नागवानों के नोहरे मे हुए श्याम अखंड ज्योत पाठ में 25 फीट ऊंचे बिराजे श्याम बाबा का श्याम दरबार मथुरा – वृंदावन से नेपाली थीम पर बनाया गया. बाबा श्याम के दरबार का करीब एक क्विंटल ड्राई फ्रूट की मालाओं से श्रृंगार किया गया.
नेपाली थीम पर सजा श्याम बाबा का दरबाआयोजन समिति से जुड़े शिव गोयनका ने बताया कि फटकारो मोरछड़ी कार्यक्रम के तहत श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया. पांडाल में बैठे श्रद्धांलुओं ने श्याम पाठ का वाचन किया. पुरे पांडाल में करीब 12 घंटे तक इत्र वर्षा की गयी. इसके अलावा अखंड ज्योत व छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. आयोजन से जुड़े पदाधिकारी शुभम बजाज बताते हैं समिति हर बरस बाबा के दरबार में कुछ नया करने का प्लान करती है. इस बार का बाबा का दरबार थाईलैंड और नेपाली थीम पर आधारित था. ड्राई फ्रूट और सूखे फलों से बाबा का श्रृंगार सभी का मन मोह रहा था. पाठ का वाचन कोलकाता के विनोद ने किया. वही कोलकाता की नृत्य नाटिकाओं ने पाठ के दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.वहीं इससे पहले श्याम बाबा के शीश को नगर भ्रमण करवाया गया.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 13:37 IST
homedharm
थाईलैंड और नेपाली थीम पर सजा श्याम बाबा का दरबार