Rajasthan

SI Paper Leak Case : डिप्टी एसपी गोदारा ने जिस सरगना को पकड़वाया, उसी से बेटे ने लिया था पेपर | SI Paper Leak Case : Deputy SP Om Prakash Godara son had taken the paper from mafia Jagdish Bishnoi

इसके बदले ओमप्रकाश को एसओजी ने तीस हजार का इनाम भी दिया था। जगदीश के जेल से छूटने के बाद उसी से पेपर लेकर ओमप्रकाश के बेटे ने थानेदार की परीक्षा दी थी। जगदीश इस साल फिर गिरफ्तार हुआ तो पुराना मामला सामने आया। खुलासे के बाद पूर्व में गिरफ्तार करणपाल के साथ उसके पिता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

जगदीश बिश्नोई ने ही किया एसआई भर्ती का पेपर लीक

एसओजी में गिरफ्तार होने के बाद जगदीश बिश्नोई को वर्ष 2019 में जमानत मिल गई। वह फिर लगातार पेपरलीक गिरोह चलाने लगा। उसने वर्ष 2021 में हुई उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया। जिन अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराए, उसमें ओमप्रकाश गोदारा का बेटा करणपाल भी था। उस समय ओमप्रकाश गोदारा डिप्टी एसपी बन चुके थे, जिनकी पोस्टिंग चूरू में थी। करणपाल की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने ओमप्रकाश गोदारा को फील्ड पोस्टिंग से हटा दिया है। उन्हें डिप्टी एसपी नागौर से हटाकर आरएसी बीकानेर भेजा गया है। गोदारा बीकानेर के ही रहने वाले हैं

2018 में सामने आई थी जगदीश की भूमिका

पेपरलीक होने के बाद वर्ष 2018 में जगदीश विश्नोई की भूमिका सामने आई थी। लेकिन, पुलिस के कई प्रयास के बाद भी विभिन्न धानों की पुलिस जगदीश को पकड़ नहीं पाई। इसके बाद बाड़मेर सहित कई जिलों में वर्ज मामले एसओजी में स्थानांतरित किए गए थे। जगदीश पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।

नाटकीय रूप में हुई थी जगदीश की गिरफ्तारी

कुछ दिन बाद ही एसओजी ने जगदीश को पकड़ लिया। जगदीश की गिरफ्तारी भी नाटकीय रूप में हुई थी। एसओजी ने इसमें ओमप्रकाश गोदारा की सराहनीय भूमिका बताई। ओमप्रकाश उस समय पुलिस निरीक्षक थे, जिनकी पोस्टिंग आबकारी विभाग में थी। बदले में एसओजी ने तीस हजार रुपए ओमप्रकाश गोदारा को रिवार्ड के रूप में दिए। दस हजार रुपए का इनाम जांच अधिकारी मनीज गुप्ता को तथा चार अन्य पुलिसकर्मियों को ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पहली बार परीक्षा का ‘रिक्रिएशन’, जिस पेपर से लगे 705 थानेदार… उसी को SOG ने फिर कराया हल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj