KKR vs SRH Qualifier 1: कोलकाता ने जीता पहला हाफ, 1000 रन जोड़ने वाले ओपनर्स का 6 गेंदों में काम तमाम

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders) के बीच क्वालीफायर 1 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. केकेआर ने पहला हाफ लगभग जीत लिया है. उन्होंने शुरुआती दोनों ओपनर को जल्दी आउट कर दिया है. इस तरह केकेआर ने पहले हाफ में पकड़ बना ली है. पहला विकेट मिचेल स्टार्क ने दिलाया तो वहीं, दूसरा वैभव अरोड़ा ने.
दरअसल, केकेआर ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को शुरुआत में ही पवेलियन की राह दिखाई. पहले ओवर में ही मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया. वहीं, अभिषेक शर्मा को वैभव अरोड़ा ने आंद्रे रसेल को हाथों कैच आउट कराया. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस साल खूब रन बनाए हैं. दोनों ने मिलकर 1000 रन जोड़ें हैं. अभिषेक ने 467 तो वहीं, ट्रेविस हेड ने अब तक 533 रन बनाए हैं.
ये हैं IPL में सबसे अधिक वाइड फेंकने वाले 5 गेंदबाज, पहले नंबर पर ब्रावो, 3 भारतीय भी लिस्ट में
इस मुकाबले में दोनों ओपनर्स 6 गेंद ही खेल सके. हेड ने 2 गेंद खेली तो वहीं, अभिषेक ने 4 गेंदों का सामना किया. सनराइजर्स हैदराबाद की हालत इस मैच में काफी खराब लग रही है. 6 ओवर तक उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. नीतिश रेड्डी और शाहबाज अहमद भी सस्ते में आउट हो गए. रेड्डी 10 गेंद में 9 तो वहीं, शाहबाज 1 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद का स्कोर 6 ओवर में 45 रन है.
Tags: Abhishek Sharma, Mitchell Starc, SRH vs KKR, Travis Head
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 20:04 IST