सिद्धांत चतुर्वेदी ने सारा तेंदुलकर से किया ब्रेकअप? 32 की उम्र में बने करोड़ों के मालिक – जानें कुल नेट वर्थ?

Siddhant Chaturvedi Net Worth: बॉलीवुड की गलियों में रिश्ते बनते हैं, बिगड़ते हैं और कभी-कभी उतनी ही तेजी से टूट भी जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर के बीच. एक वक्त था जब दोनों के प्यार की फुसफुसाहटें हर ओर थीं, अब उन्हीं गलियों में ब्रेकअप (Siddhant Chaturvedi-Sara Tendulkar Break Up) की आहट सुनाई दे रही है.
कुछ समय पहले तक सिद्धांत और सारा को लेकर अफवाहें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में स्पॉट किया गया, यहां तक कि फैमिली तक मिल चुकी थीं. पर अब अंदर की खबरें बता रही हैं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. इससे पहले सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जुड़ा था.
एक्टिंग से लेकर स्टारडम तक: सिद्धांत का सफर
सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था 2017 में, टीवी शो ‘लाइफ सही है’ के जरिए. लेकिन असली चमक उन्हें मिली ‘गली बॉय’ से, जहां उनके रोल ‘MC Sher’ ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली.
इसके बाद वो ‘बंटी और बबली 2’, ‘फोन भूत’, ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्मों में नजर आए. हर रोल के साथ उन्होंने खुद को एक वर्सेटाइल एक्टर साबित किया.
कितनी कमाई करते हैं सिद्धांत?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आज सिद्धांत की कुल नेट वर्थ (Siddhant Chaturvedi Net Worth) करीब ₹41 करोड़ है. एक्टिंग के अलावा वो कई ब्रांड्स के चेहरे भी हैं. हर एंडोर्समेंट से उन्हें करीब 30-40 लाख रुपये मिलते हैं. हर महीने की कमाई लगभग 12 लाख रुपये तक मानी जाती है.
सिद्धांत के पास BMW 320D है जिसकी कीमत ₹48.29 लाख रुपये है. मुंबई में उनका खुद का शानदार घर भी है, जो उनकी लाइफस्टाइल को बयां करता है.
पढ़ाई भी अच्छी, पर दिल था एक्टिंग में
सिद्धांत ने अपनी पढ़ाई गोकुलधाम हाई स्कूल और मीठीबाई कॉलेज, मुंबई से की है. दिलचस्प बात ये है कि वो भी अपने पापा की तरह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की ओर ले गई.
आगे क्या?
ब्रेकअप की खबरें भले ही आज सुर्खियों में हों, लेकिन सिद्धांत की प्रोफेशनल लाइफ लगातार रफ्तार पकड़ रही है. प्यार अपनी जगह है, पर कैमरा और स्क्रिप्ट्स के बीच उनका फोकस शायद कहीं और है और फिलहाल वही उन्हें बॉलीवुड में लंबी रेस का घोड़ा बना रहा है.