Sidharth Kiara Wedding Bollywood Wedding in Rajasthan | Sidharth-Kiara Wedding : राजस्थान को बॉलीवुड की इन हस्तियों ने बनाया अपना वेडिंग डेस्टिनेशन
जयपुरPublished: Jan 08, 2023 05:11:25 pm
राजस्थान के शाही मेहमान नवाजी और राजस्थानी कल्चर के सभी दीवाने हैं। इन दिनों बॉलीवुड में भी राजस्थान को लेकर अलग ही खुमार छाया हुआ हैं।

Bollywood Weddings in Rajasthan : राजस्थान के शाही मेहमान नवाजी और राजस्थानी कल्चर के सभी दीवाने हैं। इन दिनों बॉलीवुड में भी राजस्थान को लेकर अलग ही खुमार छाया हुआ हैं। साल 2023 में पहली बॉलीवुड जोड़ी ने भी शादी के लिए राजस्थान की डेस्टिनेशन को फाइनल किया हैं। बॉलीवुड की सबसे फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फरवरी में जैसलमेर जिले के एक शाही होटल में शादी रचाएंगे। फिल्म ‘शेरशाह’ के बाद से ही ये जोड़ी सभी को पसंद आई थी और तभी से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खबरें आने लगी थी। फिलहाल दोनों की शादी के सभी कार्यक्रम तय हो गए हैं और बताया जा रहा हैं कि 4 फरवरी से दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो जाएंगे और 6 फरवरी को दोनों की शादी में कई बड़े सितारे भी शामिल होंगे।