Entertainment
sidharth malhotra father jaisalmer for marriage on wheel chair video | बेटे की शादी में कुछ इस हालत में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता, वीलचेयर पर देख घबरा गए लोग…
नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 11:29:51 am
हाल ही एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( sidharth malhotra ) के फैमिली मेंबर्स स्पॉट हुए। सिद्धार्थ की मां के साथ- साथ उनके पिता को भी देखा गया।
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) और कियारा आडवाणी ( kiara advani ) जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में यह शादी होने वाली हैं। हाल ही एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ के फैमिली मेंबर्स स्पॉट हुए। सिद्धार्थ की मां के साथ- साथ उनके पिता को भी देखा गया। लेकिन इस दौरान पिता को वील चेयर से आते देख लोग हैरान रह गए। उनकी यह वीडियो लगातार वायरल हो रही है।