Sidharth malhotra kiss with alia bhatt film student of the year wanted | ‘आलिया को किस करना बोरिंग’, इस एक्टर को दीपिका संग लिप लॉक करने की थी तमन्ना

मुंबईPublished: Jan 30, 2024 11:44:10 am
Student Of The Year: सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन आज भी लोग याद करते हैं। एक्टर ने किसिंग सीन को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं
सिद्धार्थ मल्होत्रा का आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन आज भी लोग याद करते हैं
Student Of The Year: फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ का ईयर से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। आज के समय में ये तीनों स्टार्स इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं। 2014 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया था कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट को किस करने में उन्हें मजा नहीं आया था। उन्होइने बताया कि ‘आलिया के साथ किसिंग सीन की रिहर्सल करना बहुत अजीब था। उस वक्त हर चीज का ध्यान रखा जा रहा था कि सिर, लिप्स और नाक का एंगल क्या है। कुछ वक्त के बाद यह बहुत ही बोरिंग हो गया था’। इसी इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने यह भी कहा था कि वह दीपिका पादुकोण को ऑनस्क्रीन किस करना जरूर चाहेंगे।