सरिस्का टाइगर रिजर्व में साइटिंग: टाइग्रेस ST-19 पहली बार तीन शावकों संग दिखी, पिछले कई दिनों से लगातार टाइगर्स की साइटिंग

Last Updated:November 19, 2025, 22:44 IST
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों पर्यटकों की रौनक देखने को मिल रही है. पिछले चार दिनों से टूरिस्ट जिप्सियों के सामने टाइगर लगातार दिखाई दे रहे हैं. बीती रविवार को बफर जोन में टाइग्रेस ST-19 अपने तीन शावकों के साथ पहली बार देखी गई, जिससे पर्यटकों और फोटोग्राफर्स में उत्साह बढ़ गया। अब बफर जोन में टाइगरों और उनके शावकों की संख्या 11 हो गई है, जिससे साइटिंग की संभावना और टूरिस्ट की संख्या बढ़ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार यह समय सरिस्का घूमने के लिए सबसे उपयुक्त है.
ख़बरें फटाफट
अलवर. जिले का सबसे फेमस टूरिस्ट स्थल सरिस्का टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटकों की रौनक से गुलजार है. सरिस्का में घूमने आने वाले पर्यटक लगातार टाइगर्स की साइटिंग का अनुभव कर रहे हैं, जिससे वे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पिछले चार दिनों से टूरिस्ट की जिप्सियों के सामने टाइगर दिखाई दे रहे हैं, जिनका दीदार करने के लिए अलवर सहित दिल्ली एनसीआर और अन्य जगहों से पर्यटक पहुंच रहे हैं. बीती रविवार को भी अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के बफर जोन में पहली बार एक टाइग्रेस अपने तीन शावकों के साथ देखी गई.
सरिस्का में टाइगरों के एक साथ झुंड में दिखाई देने पर टूरिस्ट्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया. सरिस्का टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के बफर जोन, बारा लिवारी क्षेत्र में टाइग्रेस ST-19 अपने तीन शावकों के साथ रविवार सुबह की सफारी में नजर आई. मिली जानकारी के अनुसार, यह सरिस्का के बफर जोन में पहली बार हुआ है कि किसी टाइग्रेस के साथ इतने बड़े शावक देखे गए। इन शावकों की उम्र करीब 5-6 महीने है.
ST-19 और उसके शावकों की लगातार साइटिंग अंधेरी ट्रैक
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हिमांशु शर्मा ने बताया कि सरिस्का बफर जोन में ST-19 और उसके शावकों की लगातार साइटिंग अंधेरी ट्रैक पर हो रही है. ऐसे में अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटक और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि जब उनके यहां मेहमान आए तो उन्होंने टाइगर्स की साइटिंग कराई, जिससे मेहमान काफी उत्साहित हुए. दिल्ली से आए पर्यटकों ने कहा कि इससे पहले वे चार-पांच बार सरिस्का टाइगर रिजर्व आए, लेकिन इस बार जैसा अनुभव उन्हें मिला, वैसा पहले कभी नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि यह उनके लिए पहली बार था जब उन्होंने इतनी नज़दीक से टाइगर्स की साइटिंग देखी, जो एक रोमांचक पल था। लगातार हो रही सरिस्का बफर रेंज की टाइगर साइटिंग अलवर टूरिज्म और राजस्थान टूरिज्म के लिए भी अच्छी खबर है. सरिस्का के बफर जोन में अब टाइगर्स और उनके शावकों की संख्या कुल 11 हो गई है। इसी कारण आए दिन बफर जोन में टाइगर की साइटिंग होती है और यहाँ पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं, सरिस्का टाइगर रिजर्व में रविवार की दूसरी पारी की सफारी के दौरान पर्यटकों ने सबसे पहले काला कुआं क्षेत्र में बाघिन ST-09 को पानी के एक जोहड़ में जोरदार छलांग लगाते देखा.
यह दृश्य करीब 12 जिप्सियों में सवार लगभग 60 पर्यटकों ने देखा. इसके बाद तरुंडी ट्रैक, जो सरिस्का का सदर इलाका माना जाता है, वहां टाइगर ST-2304 करीब 20 मिनट तक दिल्ली एनसीआर से आए करीब 100 पर्यटकों की जिप्सियों के सामने चलता रहा. इसे इतने करीब से देखते ही टूरिस्ट्स में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं मंगलवार को सुबह टूरिस्ट की जिप्सी के सामने ST-2304 टाइगर बैठ गया, सामने से ट्रैक के बीचोंबीच टाइग्रेस ST-09 आ रही थी. पिछले करीब 15 दिनों से टाइगर ST-2304 यहां लगातार दिखाई दे रहा है. दोनों टाइगर-टाइग्रेस को ट्रैक पर देखते ही टूरिस्ट्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई. सरिस्का में अब टाइगर की खूब साइटिंग हो रही है, जिससे टूरिस्ट्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय काफी उपयुक्त है, क्योंकि पिछले कई दिनों से लगातार पर्यटक टाइगर्स की नज़दीक से साइटिंग का अनुभव कर रहे हैं.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 19, 2025, 22:44 IST
homerajasthan
सरिस्का में टाइगर दिखने से पर्यटकों की संख्या बढ़ी, पढ़े पूरी खबर



