Signature Bank closed after Silicon Valley Bank in America | अमरीका में Silicon Valley Bank के बाद Signature Bank बंद
जयपुरPublished: Mar 14, 2023 02:01:41 am
संकट : नियंत्रण एफडीआइसी के हाथों में
अमरीका में Silicon Valley Bank के बाद Signature Bank बंद
न्यूयॉर्क. अमरीका में नियामक एजेंसियों ने सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया होने के बाद अब सिग्नेचर बैंक को भी बंद कर दिया है। अमरीका के बैंकिंग इतिहास की इसे तीसरी सबसे बड़ी नाकामी बताया जा रहा है।
न्यूयॉर्क वित्तीय सेवा विभाग ने कहा, फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एफडीआइसी ने सिग्नेचर बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है। बैंक की बैलेंस शीट में पिछले साल के आखिर में 110 अरब डॉलर की परिसंपत्तियां और 88.59 अरब डॉलर के डिपॉजिट्स थे। अमरीका ट्रेजरी विभाग और अन्य नियामक एजेंसियों ने साझा बयान में साफ किया कि सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉजिटर्स के हितों की रक्षा की जाएगी। टैक्सपेयर को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। दुनियाभर में स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग करने वाले सबसे बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक में कई निवेशकों के अरबों डॉलर की रकम फंसी हुई है। बैंक के ब्रिटिश कारोबार की बिक्री के लिए एचएसबीसी बैंक से एक पाउंड यानी 100 रुपए में समझौता हो गया है। एफडीसीआइ एसवीबी बैंक की समस्या के निपटारे के लिए अधिग्रहण सहित कई विकल्पों पर विचार कर रहा है।