Significance Of Prophet Muhammad’s Birth | ईद मीलादुन्ननबी : पैगंबर मुहम्मद के जन्म का महत्व

जयपुरPublished: Sep 29, 2023 04:43:01 pm
‘रबीउल अव्वल’ इस्लामी केलेण्डर का तीसरा महीना है। यह महीना इस लिए विशेष है कि इस महीने में अन्तिम ईश-दूत हजरत मुहम्मद सल्ल.* का जन्म हुआ था। सही तारीख के बारे में इतिहासकारों के बीच मतभेद है परन्तु अधिकांशत: मान्यता यही है कि वे रबीउल अव्वल की 12 तारीख को पैदा हुए थे, यद्यपि इस में अधिकांश एकमत हैं कि उनकी मृत्यु 12 रबीउल अव्वल को हुई थी।
Eid Milad-Un-Nabi
‘रबीउल अव्वल’ इस्लामी केलेण्डर का तीसरा महीना है। यह महीना इस लिए विशेष है कि इस महीने में अन्तिम ईश-दूत हजरत मुहम्मद सल्ल.* का जन्म हुआ था। सही तारीख के बारे में इतिहासकारों के बीच मतभेद है परन्तु अधिकांशत: मान्यता यही है कि वे रबीउल अव्वल की 12 तारीख को पैदा हुए थे, यद्यपि इस में अधिकांश एकमत हैं कि उनकी मृत्यु 12 रबीउल अव्वल को हुई थी।12 रबीउल अव्वल को पूरी दुनिया में ईद मीलादुन्ननबी (Eid Milad-Un-Nabi) (ईश-दूत के जन्म की ख़ुशी) के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर ईश-दूत की शिक्षाओं और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को याद किया जाता है तथा इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।