Signs of increase in tamarind prices due to reduced production | tamarind prices: उत्पादन कम होने से इमली के भावों में फिर तेजी के संकेत
उत्पादन घटने से इमली की कीमतों में फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। हालांकि इस बार इमली की फसल करीब डेढ़ माह देरी से बाजार में आई है। जयपुर मंडी में बीज वाली इमली 33 रुपए तथा बिना बीज वाली इमली के भाव 74 रुपए प्रति किलो शुक्रवार को बोले गए।
जयपुर
Updated: July 08, 2022 04:24:29 pm
tamarind prices: उत्पादन घटने से इमली की कीमतों में फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। हालांकि इस बार इमली की फसल करीब डेढ़ माह देरी से बाजार में आई है। जयपुर मंडी में बीज वाली इमली 33 रुपए तथा बिना बीज वाली इमली के भाव 74 रुपए प्रति किलो शुक्रवार को बोले गए। कौशिकी एंटरप्राइजेज के नरेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि कोल्ड स्टोरों में जगह नहीं होने के कारण पूर्व में इमली के भाव नीचे आ गए थे, मगर अब फिर से तेजी बनने लगी है। उत्पादक मंडियों में इमली की आवक पिछले तीन माह से चल रही है। सीजन में जगदलपुर लाइन में बीज वाली इमली के भाव 37 रुपए पर तेज खुले थे, जो कि बाद में घटकर 28 रुपए प्रति किलो पर आ गए थे। साउथ की इमली का उत्पादन भी इस वर्ष कम होने से आवक का दबाव नहीं बन पा रहा है। यही कारण है कि पालघाट की इमली ऊंचे पड़ते से बिक रही है। जानकारों का कहना है कि सीजन में ही आई तेजी अब तक व्यापार में तकलीफ दे रही है। गौरतलब है कि बीते सीजन में कारोबारियों को इमली का स्टॉक भरपूर लाभ नहीं दे पाया। जगदलपुर, बस्ता, बीजापुर, रायपुर, बैतूलगंज सहित रांची, रामगढ़, पलामू, डालटेनगंज तथा कोलकाता आदि लाइन में फसल कम होने से सीजन में ही भाव 25 से 32 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। अभी कारोबारियों के पास पुरानी इमली का स्टॉक लगभग निपट चुका है। वर्तमान में आई हुई इमली की फसल चौतरफा कमजोर बताई जा रही है। यही कारण है कि इमली में अब लंबी मंदी के आसार नहीं है। आगे इसमें और तेजी के संकेत बन सकते हैं।
tamarind prices: उत्पादन कम होने से इमली के भावों में फिर तेजी के संकेत
अगली खबर