Udaipur Gold Silver Price: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड! एक दिन में ₹8,000 महंगी, सोने के दाम ₹1,500 गिरे, जानें उदयपुर का लेटेस्ट रेट

Last Updated:October 11, 2025, 11:24 IST
Udaipur Gold Silver Price: उदयपुर में शनिवार को चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल दर्ज हुआ है. सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमत ₹8,000 प्रति किलो बढ़कर ₹1,69,300 तक पहुंच गई, जबकि सोने के दाम में ₹1,500 की गिरावट आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग और डॉलर में उतार-चढ़ाव के कारण है. दिवाली और वेडिंग सीजन के बीच इस तेजी ने ग्राहकों की जेब पर असर डाला है. कई ज्वैलर्स का कहना है कि बढ़ती कीमतों ने बिक्री पर ब्रेक लगा दिया है और ऑफर भी फीके पड़ गए हैं.
ख़बरें फटाफट
सोने ओर चांदी के भाव
उदयपुर. सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला. सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शनिवार को चांदी ₹8000 प्रति किलो तक महंगी हुई, जिससे इसकी कीमत 1,69,300 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. वहीं, सोने के दाम में करीब ₹1500 की गिरावट दर्ज की गई है.
स्थानीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शनिवार को चांदी टंच (प्रति किलोग्राम) ₹1,69,30, चांदी चौरस ₹1,68,000, सोना स्टैंडर्ड (999) ₹1,26,000 प्रति 10 ग्राम, सोना जेवराती (23 कैरेट) ₹1,20,960 प्रति 10 ग्राम, सोना (22 कैरेट) ₹1,15,920 प्रति 10 ग्राम जीएसटी समेत रहा.
चांदी में रिकॉर्ड 8 हजार की हुई बढ़ोतरी
बढ़ी कीमतों के चलते ऑफर भी पड़े फीके
उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि सोने और चांदी दोनों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे इस बार दिवाली सीजन की रौनक कुछ फीकी रहने की संभावना है. हमने सोचा था कि वेडिंग सीजन में अच्छी बिक्री होगी, लेकिन भाव बढ़ने के कारण अब लोग नया सोना-चांदी खरीदने की बजाय पुराना बेचने आ रहे हैं. बाजार से जुड़े अन्य सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि लगातार बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों की खरीद क्षमता पर असर डाला है. उन्होंने बताया कि विवाह सीजन को देखते हुए कई तरह के ऑफर दिए गए थे, लेकिन अब बढ़ते दामों के कारण वे ऑफर भी फीके पड़ गए हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 11:24 IST
homebusiness
चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, सोना हुआ सस्ता, जानें उदयपुर का रेट