Entertainment

Sikandar Box Office Day 1 Prediction, Sikandar day 1, Sikandar movie, Sikandar release date, Sikandar Box office, Sikandar Day 1 collection, Sikandar collection, Sikandar opening collection, सिकंदर कलेक्शन, सिकंदर कलेक्शन डे 1, सिकंदर कमाई, सिकंदर ओपनिंग डे

Last Updated:March 30, 2025, 11:43 IST

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज हुई है. पहले दिन की कमाई 25-30 करोड़ रुपये अनुमानित है, जो विक्की कौशल की ‘छावा’ से कम है. फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई थी.Sikandar Day 1 Prediction: 'छावा' पर धावा बोल पाएगी 'सिकंदर'?

थिएटर में सिकंदर देखने के बाद तस्वीरें शेयर कर रहे दर्शक

हाइलाइट्स

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने ईद पर रिलीज की.पहले दिन की कमाई 25-30 करोड़ रुपये अनुमानित.फिल्म ऑनलाइन लीक होने से कमाई पर असर.

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को सिनेमाहॉल में दस्तक दे चुकी है. सोशल मीडिया से लेकर थिएटर्स तक सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म का जोरों से हल्ला है. अब सबकी नजरें टिकी हैं कि आखिर फर्स्ट डे एआर मुरगादॉस की फिल्म ‘सिकंदर’कितना कलेक्शन कर पाती है. अब तक की एडवांस बुकिंग से ये अंदेशा लगाया जा सकता है कि आखिर सलमान खान की फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कमा सकती हैं. हालांकि सटीक आंकड़े तो आज शाम और कल सुबह तक ही आ पाएंगे.मगर दर्शकों की नजरें इसपर है कि ‘सिकंदर’ क्या साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म छावा को टक्कर दे पाएगी? तो चलिए बताते हैं आखिर आंकड़े क्या कहते हैं.

सलमान खान ईद पर दो साल बाद लौटे हैं ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मगर अभी तक की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा है कि भाईजान अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे. इतना ही नहीं, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा से भी ये ओपनिंग डे पर पीछे रह सकती है.

सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 प्रीडिक्शनsacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ पहले दिन 25-30 करोड़ रुपये कमाते हुए पहले दिन खाता खोल सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये विक्की कौशल की फिल्म से पीछे रहेगी. क्योंकि छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं ट्रेंड पंडितों का कहना है कि शुरुआती शोज के बाद अगर रिव्यू और ऑडियंस का रिएक्शन अच्छा रहा तो इस एक्शन एंटरटेनर को तगड़ा फायदा मिल सकता है. ईद के चलते दोपहर और शाम वाले शो में ऑडियंस बढ़ सकती है और फिल्म एक बड़ा आंकड़ा पार करते हुए आगे निकल सकती हैं.

क्या बोले एक्सपर्ट्सपीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सीईओ-राजस्व और संचालन गौतम दत्ता ने एक बयान में कहा, “शुरुआती अनुमानों के अनुसार रविवार को 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग और आगे भी बॉक्स ऑफिस पर धावा बोल सकती है. सिकंदर दर्शकों को इंप्रेस करने में भी कामयाब रहेगी.

स्त्री 2 का बाल भी बांका करना मुश्किलअगर ‘सिकंदर’ पहले दिन 50 करोड़ के साथ खाता खोल भी लेगी तो ये टाइगर 3 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी. क्योंकि दिवाली पर आई टाइगर 3 ने नेट कलेक्शन 44 करोड़ रुपये तो ग्रॉस कलेक्शन 54 करोड़ रुपये किया था. वहीं ये स्त्री 2 के आसपास भी नहीं भटकने वाली है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी ने 70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन ओपनिंग डे पर किया था.

ऑनलाइन लीक का पडे़गा असर‘सिकंदर’ रिलीज से एक शाम पहले ही ऑनलाइन लीक भी हो गई. इसके बाद मेकर्स ने सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस को भी अप्रोच किया जिसके बाद 600 साइट्स से ‘सिकंदर’ को हटाया गया. अब सोमवार को फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस आंकड़े आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर सलमान खान की ‘सिकंदर’ कितना कमाल दिखा पाती है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 30, 2025, 11:43 IST

homeentertainment

Sikandar Day 1 Prediction: ‘छावा’ पर धावा बोल पाएगी ‘सिकंदर’?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj