Sikandar Review Live: रिलीज हुई सलमान खान की ‘सिकंदर’, फैंस बोले- ‘ब्लॉकबस्टर’

Last Updated:March 30, 2025, 08:59 IST
Sikandar Release And Review Live Updates: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद और गुड़ी पड़वा पर रिलीज हुई. एआर मुरुगोदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी हैं. फैंस ने इसे ब्लॉ…और पढ़ें
सिकंदर को फैंस बता रहे ब्लॉकबस्टर. (फोटो साभारः एक्स @Lost434572)
हाइलाइट्स
सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज हुई.फैंस ने ‘सिकंदर’ को ब्लॉकबस्टर बताया.फिल्म 5500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई.
मुंबई. Sikandar Release And Review Live Updates: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हो गई है. ईद और गुड़ी पड़वा के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आज पूरा हुआ. फैंस इसे एक्साइटेड हैं. फिल्म को एआर मुरुगोदास ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान लीड रोल में हैं और रश्मिका मंदाना उनके अपॉजिट हैं. फिल्म में सत्यराज और काजल अग्रवाल है. फैंस पहले दिन के पहले शो को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त हुई है.
‘सिकंदर’ को किसी भी बॉलीवुड फिल्म की सबसे वाइड रिलीज माना जा रहा है. ‘सिकंदर’ का हिंदी वर्जन भारत में 5500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. फिल्म के लिए 22,000 से अधिक शो फाइनल किए गए हैं. इस बीच, सुबह के शो के रिव्यूज भी सोशल मीडिया पर आने लगे हैं. फैंस ने फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ और सलमान खान की बेहतरीन फिल्म बताया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. फैंस ने X पर चिंता जताई है कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म पहले ही पायरेसी वेबसाइटों पर लीक हो गई है.
The one who can make even the people of London mesmerized with his dancing #SalmanKhan🔥 #Sikandarpic.twitter.com/x9iJPhG1RL
— King Kohli 🧢 (@cricketfanO9) March 30, 2025