Sikar Aaj Ka Mausam,sikar weather, western disturbance, december rain,Rajasthan, सीकर में तेज बारिश, ओले, दिसंबर की बारिश

सीकर: पश्चिमी विक्षोभ के असर से शेखावाटी क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को दिसंबर महीने में पहली बार बादल गरजने के साथ जोरदार सावन जैसी बारिश हुई. बारिश के कारण अब ठंड के स्तर में वृद्धि हो गई है. वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो हुई, पिछले दो दिन से बादल छाए रहने के कारण दिन में भी रात जैसा एहसास हो रहा है. सीकर, चूरू, झुंझुनू के कई क्षेत्रों में तो विजिबिलिटी 10 मीटर हो गई है.
2014 में हुई थी ऐसी बारिशपश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही मावठ से सभी फसलों में अच्छी पैदावार होगी. सीकर में सबसे ज्यादा नीमकाथाना में 74 व रींगस में 62 एमएम बारिश हुई. सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन के अनुसार 2014 के बाद दिसंबर में ऐसी बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में इस बार की मावठ ने 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर आगे भी रहने वाला है. इस दौरान सीकर सहित शेखावाटी में कई स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ ही बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है. इसके बाद कल 29 दिसंबर से एक बार फिर लोकल चक्रवात बन सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ बादलों का दबाव कम होते ही शीतलहर व कोहरे का दबाव बढ़ सकता है. बारिश के बाद, दिन व रात के तापमान का अंतर कम होने से लंबे समय तक कोल्ड-डे की स्थिति भी बन सकती है.
फसलों की पैदावार बढ़ेगीकृषि एक्सपर्ट के अनुसार दिसंबर की मावठ से रबी की फसलों में अच्छी बढ़वार आएगी. लंबे समय बाद बारिश होने से वायुमंडल में जमा नाइट्रोजन सीधे फसलों को मिलेगी. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल के अनुसार बारिश के साथ लंबे समय तक नमी बने रहने से फसलों को सिंचाई की जरुरत नहीं होगी.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 11:50 IST