Rajasthan
Sikar and Laxmangarh town closed in protest against ED’s raid on Govind Singh Dotasara. | गोविंद सिंह डोटासरा पर ED Raid के विरोध में सीकर और लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद, तेजा सेना और कांग्रेस कार्यकताओं ने किया प्रदर्शन

जयपुरPublished: Oct 27, 2023 02:20:08 pm
ED Raid in Rajasthan: उधर इस रेड के बाद तमाम बड़े नेता भी ईडी के विरोध में हैं।
Siker Band
ED Raid in Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी की रेड के विरोध में और गोविंद सिंह डोटासरा के पक्ष में आज सीकर में विरोध हो रहा है। कल भी देर शाम तक प्रदर्शन चल रहा था और आज सवेरे विरोध स्वरूप सीकर में दो बड़े कस्बे बंद कर दिए गए हैं। बाजार बंद करा दिए गए हैं और विरोध किया जा रहा है। सीकर में सीकर और लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद किया गया है। डोटासरा लक्ष्णणगढ़ से ही विधायक हैं और उनको फिर यहीं से टिकट मिला है। इस विरोध के चलते लोकल पुलिस भी एक्टिव है।