सीकर के किसान ने किया कमाल! खुद के खेत में तैयार किया देशी बाजरे का नया बीज, कमा रहे लाखों रुपए

सीकर के किसान ने किया कमाल! खुद के खेत में तैयार किया देशी बाजरे का नया बीज..
Sikar Video: सीकर के किसान कुशाल सिंह ने खेत में ही देशी बाजरे की नई ब्रीड तैयार कर कृषि में नवाचार की मिसाल पेश की है. 40 से 46 सेंटीमीटर लंबे सीट्टों वाले इस बीज से उत्पादन बढ़ा है और वे जैविक खेती से सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं.जहां देशभर में किसान उन्नत बीजों के लिए वैज्ञानिक तकनीकों पर निर्भर हैं, वहीं सीकर के इस किसान ने खुद अपनी मेहनत और अनुभव के दम पर नया बीज तैयार कर दिखाया है. कुशाल सिंह बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें कई बार असफलता मिली, लेकिन लगातार दो वर्षों के परीक्षण के बाद उन्हें सफलता हासिल हुई. उनका यह नवाचार साबित करता है कि अनुभव और लगन से बड़े वैज्ञानिक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं.
homevideos
सीकर के किसान ने किया कमाल! खुद के खेत में तैयार किया देशी बाजरे का नया बीज..




