सीकर के म्यूजियम में देखने को मिलती है शेखावाटी की विरासत और संस्कृति की झलक, 3 000 ईसा पूर्व के अवशेष भी देखें यहां

Last Updated:April 14, 2025, 13:20 IST
Sikar Museum: सीकर के म्यूजियम में महाभारत काल से जुड़े पुरातत्व भी रखे हुए हैं. इसके अलावा गणेश सभ्यता के अवशेष जैसे ताम्बे की धातुएं, मिटटी के बर्तन व कुल्हाड़ी आदि भी रखे हुए हैं. आज से 3000 ईसा पूर्व के अव…और पढ़ेंX
सीकर म्यूज़ियम
अगर आप राजस्थान के सीकर जिले में घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यहां पर ऐसी अनेकों घूमने की जगह है जहां पर आप घूम सकते हैं. यहां खाटूश्याम जी, जीण माता, हर्ष पर्वत, लक्ष्मणगढ़ किला, फतेहपुर की हवेलियां सहित अनेक धार्मिक और पर्यटक स्थल है. जहां पर आप घूम सकते हैं. इसके अलावा जयपुर की जैसे ही सीकर में भी म्यूजियम है. जहां पर आपको शेखावाटी की विरासत और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. सन् 1996 में इस म्यूजियम के देखभाल पुरातत्व और संग्रहालय विभाग द्वारा की जा रही है.
सीकर के म्यूजियम में महाभारत काल से जुड़े पुरातत्व भी रखे हुए हैं. इसके अलावा गणेश सभ्यता के अवशेष जैसे ताम्बे की धातुएं, मिटटी के बर्तन व कुल्हाड़ी आदि भी रखे हुए हैं. आज से 3000 ईसा पूर्व के अवशेष हैं. इसके अलावा खण्डेला के गुरारा गांव से मिले प्राचीन पंच-चिह्नित सिक्कों को भी म्यूजियम में सजाया गया है. म्यूजियम के गलियारे में हर्षनाथ मंदिर की पुरानी मूर्तियों के अवशेष प्रदर्शनी में लगे हुए हैं. साथ ही नीमकाथाना में मिले पुराने हथियारों को भी म्यूजियम में सजाया गया है.
म्यूजियम में विरासत रखी हुई म्यूजियम में गोटे की कला को भी प्रदर्शित किया गया है. खुदाई में दांतारामगढ़, खरसाडू, विज्यासी, मऊ, बालेश्वर व टाटनवा सहित अन्य स्थानों से मिली पुरा सम्पदा की म्यूजियम में अलग विंग भी बनायीं गयी है. शेखावाटी को वर्णित करने के लिए सीकर म्यूजियम में शेखावाटी का परम्परागत गीदड़ नृत्य, चित्रकलाएं, चार मीनार कुआँ, इस तरह की झांकी को दर्शाया गया है.
इतना देना होगा टिकिट का पैसा सीकर म्यूजियम में प्रवेश के लिए भारतीय वयस्क पुरुष को 20 रुपए, भारतीय स्टूडेंट को 10 रुपए देंगे होंगे. इसके अलावा विदेशी वयस्क को 100 रुपए और विदेशी स्टूडेंट्स को 50 रुपए देंगे होंगे. जानकारी के अनुसार सीकर म्यूजियम सप्ताह में केवल सोमवार को बंद रहता है. यह सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर खुलता है और शाम 5 बजकर 15 मिनट पर बंद होता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 13:20 IST
homerajasthan
सीकर के म्यूजियम में देखने को मिलती है शेखावाटी की विरासत और संस्कृति की झलक