ENG vs AUS 5th Test Ashes 2025-26: आखिरी टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड का ‘मास्टर स्ट्रोक’, सिडनी में ‘डेब्यू’ करेगा ये 277 विकेट लेने वाला बॉलर! 22 साल का स्टार भी लौटा

नई दिल्ली. एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चार जनवरी से 8 जनवरी के बीच खेला जाएगा. सीरीज पहले ही नाम कर चुकी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. वहीं, अब इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इस टीम में दो बदलाव किए गए हैं. तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स और स्पिनर शोएब बशीर को शामिल किया गया है. इंग्लैंड भले ही यह सीरीज नहीं जीत सकता, क्योंकि वह सीरीज में 3-1 से पीछे है, लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम की नजरें जीत के साथ सीरीज खत्म करने पर होंगी. इंग्लैंड ने मेलबर्न में हुआ चौथा टेस्ट जीता था.
277 विकेट लेने वाला बॉलर करेगा एशेज डेब्यू!27 साल के मैथ्यू पॉट्स एशेज डेब्यू के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट में मैथ्यू पॉट्स को प्लेइंग-11 में शामिल करने की पूरी संभावना है, जिससे डरहम का यह स्टार पेसर एशेज में अपना पहला मैच खेलेगा. पॉट्स को 10 टेस्ट मैचों का अनुभव है. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में खेला था. उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो इस तेज गेंदबाज ने 29.44 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं. इस स्टार को SCG में नई गेंद थमाई जा सकती है. घरेलू क्रिकेट में डरहम के लिए वह नियमित रूप से यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. पॉट्स का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. वह 72 मैचों में 277 विकेट चटका चुके हैं.
पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान
शोएब बशीर की वापसी22 साल के स्पिनर शोएब बशीर की भी टीम में वापसी हुई है. शोएब बशीर ने 2024 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. तब से अब तक वह 19 टेस्ट मैचों में 39.00 की औसत से 68 विकेट ले चुके हैं. इस ऑफ-स्पिनर ने अब तक टेस्ट में दो बार चार विकेट और चार बार पांच विकेट लिए हैं. खास बात यह है कि यह पहली बार है, जब इंग्लैंड ने मौजूदा एशेज सीरीज में किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को टीम में शामिल किया है. इससे पहले ऑलराउंडर विल जैक्स ही इंग्लैंड के लिए एकमात्र स्पिन गेंदबाजी का ऑप्शन थे. बशीर पिछले 18 महीनों से टीम में फर्स्ट-चॉइस स्पिनर के तौर शामिल हैं. माना जा रहा है कि उन्हें आखिरी टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
कौन हुआ बाहर?दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन उस टीम से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराने वाली टीम का हिस्सा थे. एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. एटकिंसन से पहले मार्क वुड घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. वह पहले टेस्ट में खेले थे. जोफ्रा आर्चर भी पहले तीन टेस्ट में खेले और साइड स्ट्रेन के कारण बाकी दो मैचों से बाहर हो गए थे.
उस्मान ख्वाजा का आखिरी मैचऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा सिडनी में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. पांचवें टेस्ट से पहले अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने पुष्टि की है कि वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के खत्म होने के बाद संन्यास ले लेंगे. 39 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट खेले हैं और 43.39 की औसत से 6206 रन बनाए हैं. उनके टेस्ट करियर में 157 पारियों में 16 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं.
पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग.



