Sikar News: लेह-लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड घूमने का सपना होगा पूरा, यहां करना होगा आवेदन

Last Updated:April 29, 2025, 12:54 IST
Sikar News: नेशनल यूथ अवॉर्डी सुधेश पूनिया ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 100 सीमावर्ती गांवों में 500 माय भारत स्वयंसेवकों को शामिल करके राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना ह…और पढ़ें
आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई
अगर आपका लेह लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड जैसी जगह पर जाने का सपना है तो आपके लिए अच्छी खबर है. माय भारत इनिशिएटिव प्रोग्राम के तहत खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से लेह लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड जैसी जगहों पर एक एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम आयोजित करवाया जाएगा. जिसमें तरह-तरह की एक्टिविटीज होगी.
यह एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम 15 से 30 में तक आयोजित होगा. इस कार्यक्रम को विकसित वाइब्रेंट विलेज नाम दिया गया है. इस एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम में 21 से 29 साल तक के युवाओं को ही शामिल किया जाएगा. इससे कम या इससे अधिक उम्र वाले युवकों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा.
इस प्रोग्राम में यह खास होगानेशनल यूथ अवॉर्डी सुधेश पूनिया ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 100 सीमावर्ती गांवों में 500 माय भारत स्वयंसेवकों को शामिल करके राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य से 15 युवाओं और प्रत्येक केंद्र शासित प्रदेश से 10 युवाओं को चुना जाना है. कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल पर एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में 21 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकते है. इसमें सामाजिक कार्य एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े युवा जैसे की एनवाईकेएस, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड इत्यादि को ऑनलाइन सिलेक्शन प्रक्रिया के माध्यम से प्राथमिकता मिलेगी.
ये है आवेदन की अंतिम तिथि नेशनल यूथ अवॉर्डी सुधेश पूनिया ने बताया कि इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई है. यह यात्रा युवाओं को न केवल सुंदर दृश्यों का अनुभव करने का मौका देगी. यह एक अच्छा अवसर है युवाओं को शिक्षा और जागरूकता प्रदान करने के लिए. यह यात्रा युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों के बारे में जानने का मौका देगी और उन्हें एक साथ आने और विभिन्न संस्कृतियों को समझने का अवसर प्रदान करेगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 12:54 IST
homerajasthan
लेह-लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड घूमने का सपना होगा पूरा, यहां करना होगा आवेदन