Sikar News: Like the big private hospitals of Delhi and Jaipur, this facility will be started in this government hospital of Sikar, patients will get the benefit of this
सीकर जिले के लोगों व मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. पहली बार सीकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल केयर टेकर लगाए जाएंगे. उनका जिम्मा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की निगरानी करने का होगा. इससे निजी अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई और बिजली-पानी की बेहतर व्यवस्थाएं होंगी.
इस नियुक्ति के लिए केवल पैरामेडिकल या नर्सिंग का प्रशिक्षण लेने वाले स्टूडेंट्स ही इसके लिए पात्र होंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एसके हॉस्पिटल के प्रबंधन का कहना है कि हॉस्पिटल केयर टेकर लगाने से न केवल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा और अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएगी.
रोजाना करेंगे समीक्षाएसके हॉस्पिटल के प्रबंधन का मानना है कि किसी भी चिकित्सा संस्थान में सफाई, बिजली, पानी जैसी मूलभूत व्यवस्था होने पर मरीज सहित परिजनों को सुकून भरा वातावरण मिलता है. हॉस्पिटल केयर टेकर की जिम्मेदारी रोजाना संबंधित अस्पताल के वार्ड और परिसर का निरीक्षण करने की होगी. जो नियमित रूप से मरीजों व परिजनों से सफाई, वार्ड, पार्किंग जैसी सुविधाओं का फीडबैक लेंगे. साथ ही कर्मचारी और ठेकेदार के बीच तालमेल करते हुए सुविधाओं में इजाफा करेंगे. किसी भी प्रकार संक्रमण की रोकथाम में अहम होने से ये काम होने मरीज की रिकवरी के साथ संक्रमण फैलने का भी कम खतरा होगा.
मरीजों को फायदा होगाएसके हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि सुपरवाइजर की ओर से रोजाना डे ओर नाइट के दौरान सभी वार्डों का राउंड किया जा रहा है. केयर टेकर की अलग से नियुक्ति होने पर प्रबंधन के साथ मरीजों को भी फायदा होगा और अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी अधिक फायदा होगा, उनको सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केयरटेकर हमेशा उनके पास रहेगा.
Tags: Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 14:12 IST