Sikar News | Mayra Tradition Rajasthan | Emotional Wedding Story | Rajasthan Viral News | Indian Wedding Culture | Bhai Bahen Story

Last Updated:November 03, 2025, 13:10 IST
Rajasthan Mayra Viral News: सीकर जिले में इंसानियत और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली जब गरीब बहन की शादी में भाइयों ने 27 लाख रुपए का मायरा भरा. मायरे में 11 लाख रुपए नकद, 11 तोला सोना और चांदी के गहने दिए गए. यह भावनात्मक कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सीकर। जिले के दांतारामगढ़ उपखंड के पचार गांव में एक भाई ने ऐसा मायरा भरा गया, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. यहां एक गरीब विधवा बहन के बेटे की शादी में उसके भाइयों ने 27 लाख रुपए का मायरा भरकर मिसाल पेश की. बहन संतोष देवी स्वामी के बेटे सुभाष स्वामी की शादी में मारवाड़ से आए भाइयों ने मायरे के रूप में न केवल बहन का मान बढ़ाया, बल्कि इंसानियत और भाई-बहन के स्नेह का अद्भुत उदाहरण भी पेश की है.
सुभाष स्वामी के पिता बजरंग लाल स्वामी का करीब सात साल पहले निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. छोटी उम्र में ही सुभाष ने परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली थी. ऐसे हालात में जब बेटे की शादी का समय आया, तब बहन के भाइयों ने आगे बढ़कर ऐसा मायरा भरा, जो पूरे गांव के लिए गर्व की बात बन गया.
27 लाख का मायरा भराकुटियासनी नागौर) से आए भाइयों घनश्याम जी, रामकिशोर और गोवर्धन स्वामी ने मिलकर कुल 27 लाख का मायरा भरा. इसमें उन्होंने 11 लाख रुपए नगद, 11 तोला सोना, 410 ग्राम चांदी और कपड़े दिए हैं. यह मायरा न सिर्फ बहन के परिवार के लिए संबल साबित हुआ, बल्कि पूरे पचार गांव के लिए भी प्रेरणा बन गया, कि जरूरत के समय भाई बहन का कभी साथ नहीं छोड़ते. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पहली बार इतना बड़ा मायरा आते देखा है. इससे पहले गांव में ही नहीं बल्कि आसपास में भी इतना बड़ा मायरा भी भरा है. हर कोई भाइयों के इस प्रेम और सहयोग की भावना की सराहना कर रहा है. मायरे के दौरान सुभाष की मां संतोष देवी भी भावुक हो उठीं. उन्होंने कहा कि उनके भाइयों ने जिस तरह साथ दिया है, वह उनके लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है.
भाइयों ने उदाहरण पेश किया पचार गांव के राकेश कुमार योगी और महेश दाधीच ने बताया कि यह मायरा पूरे गांव के लिए प्रेरणादायक है. आज के युग में जहां रिश्तों में दूरी बढ़ती जा रही है, वहां इन भाइयों ने यह साबित किया है कि सच्चे रिश्ते आज भी जिंदा हैं. पचार गांव के लोगों ने मारवाड़ से आए सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया और भाइयों के इस कदम की खुलकर सराहना की. लोगों ने कहा कि ऐसा मायरा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. यह उदाहरण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा कि भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों से निभाया जाता है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 13:10 IST
homerajasthan
राजस्थान का वायरल मायरा…गरीब बहन की शादी में दिया 11 लाख नकद, 11 तोला सोना



