Sikar News : अब किसान अपने खेत में करेंगे उन्नत बीजों का एक्सपेरिमेंट, कृषि विभाग सब्सिडी भी देगा

सीकर. कृषि विभाग द्वारा सरसों, चना, गेहूं और जौ की उत्पादन क्षमता बढ़ाने को लेकर कुछ विशेष किया जा रहा है. कृषि विभाग अब राजस्थान में 63 हजार हैक्टेयर में सरसों, चना, गेहूं व जौ के नई किस्म के बीज की बुआई कर पैदावार बढ़ाने पर फोकस करेगा. इस प्रोजेक्ट पर विभाग करीब 20 करोड़ रुपए खर्च करेगा. बीज पर रिसर्च के लिए ये प्रदर्शन विभाग चिह्नित गांवों में कलस्टर बनाते हुए एक कलस्टर में 10 से 15 हेक्टेयर एरिया को शामिल करेगा, वहीं बुआई कृषि विशेषज्ञों की देखरेख में की जाएगी.
बुआई से पहले खेत में भूमि उपचार व सूक्ष्म तत्त्वों का उपयोग किया जाएगा. एक किसान से अधिकतम एक हेक्टेयर में उन्नत बीज के फसल प्रदर्शन लगवाए जाएंगे. बीज एवं अन्य सामग्री का वितरण सहकारी समितियों के द्वारा किया जाएगा.
कृषि विभाग के अनुसार सीकर जिले में 2350 हेक्टेयर में रबी फसलों की उन्नत किस्मों की उत्पादन क्षमता के आंकलन के लिए चना, सरसों, जौ व गेहूं के प्रदर्शन लगवाए जाएंगे. जिले में 800-800 हेक्टेयर में चना व जौ की बुआई के लिए किसानों को सहायता दी जाएगी. वहीं सरसों की बुआई के लिए 500 हेक्टेयर व गेहूं की बुआई के लिए किसानों को 250 हेक्टेयर क्षेत्र का बीज व अन्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे.किसानों के चयन में लागू होंगे आरक्षण से जुड़े नियमहाईटेक खेती के लिए चिह्नित किसानों का चयन आरक्षण के आधार पर होगा. इसमें एससी/एसटी व महिला किसान तथा सामान्य वर्ग के किसानों को निर्धारित कोटे के अनुसार ही बीज, कीटनाशक, सूक्ष्म तत्वों का आवंटन किया जाएगा. अधिकतम 50 प्रतिशत राशि कृषि विभाग वहन करेगा. खेतों में उगाई जाने वाली पैदावार किसान को ही मिलेगी.
दलहन फसलों पर रहेगा विशेष फोकसकृषि विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा 47000 हेक्टेयर में चना की फसल प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस पर 12.79 करोड़ खर्च होंगे. वहीं सात हजार हेक्टेयर में जौ के फसल प्रदर्शन लगवाए जाएंगे. 5500 हैक्टेयर में तिलहन तथा 4800 हेक्टेयर में गेहूं की बुआई करवाई जाएगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 16:59 IST