Sikar News । Sikar Latest News । Sikar Crime News। सीकर ताजा समाचार। सीकर शॉकिेंग केस

Last Updated:October 15, 2025, 12:35 IST
Sikar News : सीकर जिले में एक महिला ने अपनी पति की मौजूदगी में अपने ही बैडरूम में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. महिला का शव पूरी रात फंदे पर लटका रहा और उसका पति नीचे पलंग पर सोता रहा. दोनों की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी.सीकर की फतेहपुर सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
संदीप हुड्डा.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. महिला का शव उसके बैडरूम में ही फंदे पर लटका मिला. यह महिला पूरी रात फंदे पर लटकती रही. उसी कमरे में नीचे पलंग पर उसका पति सोता रहा. बुधवार को सुबह जब उसकी आंख खुली तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली. यह देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. उसने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे हालात का जायजा लिया. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामला फतेहपुर सदर थाना इलाके के हरदयालपुरा गांव में सामने आया है. फांसी का फंदा लगाकर जान देने वाली महिला का नाम कमला है. बुधवार को सुबह उसका शव उसके घर के कमरे में पलंग के ऊपर लगे फंदे से लटका मिला बताया जा रहा है. उस समय उसका पति संदीप कुमार पलंग पर ही सो रहा था. कमला और संदीप कुमार की शादी 18 महीने पहले हुई थी. दोनों के अभी तक कोई संतान नहीं है.
संदीप ने पहली रात साली और साढू को फोन किया थापुलिस ने बताया कि घटना से पहले मंगलवार रात करीब 10 बजे संदीप कुमार ने अपनी साली और साढू को फोन किया था. उसने उनसे कमला को अपने साथ ले जाने के लिए कहा था. लेकिन उनके समझाने के बाद उसने फोन काट दिया था. सुबह कमला फंदे पर लटकी मिली. कमला की मौत फंदा लगाने से हुई है या फिर किसी और कारण इसका खुलासा शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. पुलिस पति और पत्नी के संबंधों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैवहीं घटना जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही लोग संदीप के घर पर एकत्र हो गए. पुलिस संदीप और उसके परिवार के अन्य सदस्यों समेत ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. बहरहाल पुलिस केस के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 12:35 IST
homerajasthan
पत्नी पूरी रात कमरे में फंदे पर लटकती रही, नीचे पलंग पर सोता रहा पति