Sikar News: मनचलों की खैर नहीं, सड़क पर उतरी महिला कालिका, पेट्रोलिंग का संभालेंगी मोर्चा
सीकर. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीकर पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की है. इस पहल के तहत महिला पुलिसकर्मी छेड़छाड़ चेन स्नैचिंग और अन्य मामलों में मनचलों का निपटारा करेंगी. इसके तहत 20 महिला कांस्टेबल सीकर शहर में 12 घंटे स्कूटी पर गश्त शुरू की है.
इसके लिए पुलिस विभाग को 10 स्कूटी मिली हैं. सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि महिला व बेटियों की सुरक्षा के लिए ये व्यवस्था लागू की जा रही है. जानकारी के अनुसार गश्त के लिए महिला कांस्टेबल की ड्यूटी सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी जो रात आठ बजे तक रहेगी. दो पारियों में 20 महिला कांस्टेबल छह-छह घंटे गश्त पर रहेंगी.
कालिका पेट्रोलिंग संभालेंगी मोर्चापुलिस विभाग ने इस अनोखी पहल को कालिका पेट्रोलिंग का नाम दिया गया है. कालिका पेट्रोलिंग के लिए महिला पुलिस कर्मियों को 10 स्कूटियां दे दी गई हैं. जिन पर सवार होकर 20 महिला कांस्टेबल को कालिका पेट्रोलिंग की टीम शहर के प्रमुख स्थानों पर बारी-बारी से गश्त करेगी. सीकर एसपी ने बताया कि कालिका पेट्रोलिंग टीम में शामिल ज्यादातर महिला कांस्टेबलों की नजर भीड़-भाड़ वाले इलाके, स्कूल, कॉलेज, मॉल व पार्क के आसपास रहेगी.
सीकर रेंज के लिए 54 पद आवंटितएसपी यादव के अनुसार कालिका पेट्रोलिंग के लिए सीकर रेंज के लिए 54 पद आवंटित किए गए हैं. इनमें 20 पद सीकर शहर के लिए स्वीकृत किए गए हैं. गश्त के लिए सीकर को 10, नीमकाथाना को दो, झुंझुनूं को चार और चूरू के लिए छह स्कूटी स्वीकृत हुई हैं. एक स्कूटी पर दो महिला कांस्टेबल गश्त करेगी. जरूरत महसूस होने पर महिला कांस्टेबल नजदीकी थाना पुलिस से भी मदद ले सकेंगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:46 IST