Rain In Rajasthan Today 26 June 2021 – राजस्थान मौसम अपडेट: आज इन जिलों में बारिश होने की संभावना

बारिश के लिए खास माने जाने वाले आषाढ मास की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच प्रदेश में मानसून की गति बीते कई दिनों से धीमी पड़ने से पूरी तरह से मेघ मेहरबान नहीं हो रहे।
जयपुर। बारिश के लिए खास माने जाने वाले आषाढ मास की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच प्रदेश में मानसून की गति बीते कई दिनों से धीमी पड़ने से पूरी तरह से मेघ मेहरबान नहीं हो रहे। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अब भी बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर जिले से गुजर रही है। हालांकि परिस्थिति अनुकूल नहीं होने के कारण इसके आगामी सात से आठ दिनों तक आगे बढ़ने की संभावना कम ही है।
इससे प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर सूर्यदेव के तेवर हावी है। जयपुर के जोबनेर, पावटा, चौमूं में भी बारिश हुई। जोबनेर के कर्ण नरेंद्र कृषि विवि में वर्षा जल संग्रहण के लिए बनाए पोंड में सुबह से पानी की आवक हुई। कुल 18.4 एमएम बारिश दर्ज की। विवि के एग्रोनोमिस्ट एल आर यादव ने बारिश को किसानों के लिए फायेदमंद बताया।
मौसम विभाग के मुतबिक आज जयुपर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, टोंक, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवा चलने की संभावना है।
31.4 प्रतिशत अधिक बारिश
आगामी चौबीस घंटे में बारां, दौसा, धोलपुर,अलवर, भरतपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भीलवाड़ा, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार के बाद राज्य में बारिश की गतिविधियां धीमी रहेगी।अब तक राज्य में कुल मिलाकर बारिश औसत सामान्य बारिश की तुलना में 31.4 प्रतिशत अधिक रही है। इस दौरान 32.5 मिमी. सामान्य बारिश की तुलना में 42.9 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
यहां बरसे मेघ
प्रदेश में बीते दिन शुक्रवार को दिन सबसे अधिक पारा फलौदी का 43, पाली का 41, अलवर का 40.6, जयपुर का 38.8, सवाईमाधोपुर का 40.2, बाडमेर का 40.4, जैसलमेर का 40.5, गंगानगर का 42.4, चूरू का 41.8, बीकानेर का 41.3 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया।
बीते 24 घंटे में आज सुबह तक अलवर में 28, अजमेर में 22, भरतपुर के पहरी में 50, सीकर में 56, बिजौलिया में 44, भीलवाडा में 20, केश्वराय पाटन में 21, चूरू के तारानगर में 37, दौसा में 33, जयपुर के चौमूं में 33, पावटा में 27, चाकसू में 16,नवलगढ में 27, रामगंजमंडी में 72, कवास में 21, टोंक के गलवा टैंक में 40, टोंक में 64, सीकर में 27, लक्ष्मणगढ में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।