Sikar Railway News: KhatuShyam के लक्खी मेला के लिए रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग और रूट?

Last Updated:February 19, 2025, 10:47 IST
Sikar Railway News: खाटूश्याम जी के मेला के लिए रेलवे दो स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेवाड़ी से रींगस स्पेशल रेलसेवा फाल्गुन लक्खी मेले के दूसरे दिन 1 …और पढ़ें
रेवाडी-रींगस और मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
सीकर. बाबा श्याम के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने लखदातार के फाल्गुन लक्खी मेले से पहले श्याम भक्तों के लिए स्पेशल रेल सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से खाटूश्याम जी मेले में आने को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस और मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
रेवाड़ी से रींगस ट्रेन के आने जाने का समय उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेवाड़ी से रींगस स्पेशल रेलसेवा फाल्गुन लक्खी मेले के दूसरे दिन 1 मार्च से शुरू होगी. इसके बाद यह स्पेशल ट्रेन 16 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी. जो, दोपहर 2.45 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी. इसके अलावा रींगस से यही ट्रेन 1 से 16 मार्च तक वापस जाएगी. रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन रींगस से दोपहर 3.05 बजे रवाना होगी और शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला माउन्डा, नीमकाथाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इससे इन उन श्याम भक्तों को काफी अधिक फायदा होगा जो बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेला में शामिल होने वाले हैं. आपको बता दें खाटू नरेश का वार्षिक मेला 28 फरवरी से शुरू होगा.
मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन का समय मदार-रोहतक स्पेशल रेलसेवा 25 फरवरी से शुरू होगी. जो, 16 मार्च तक मदार से रोजाना रींगस होते हुए जाएगी. यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे मदार से शुरू होगी और रींगस होते हुए दोपहर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी. रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 16 मार्च तक रोहतक से प्रतिदिन दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर रात 10.35 बजे मदार पहुंचेगी. यह ट्रेन किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गोकलगढ़, झज्जर एवं अबोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 10:47 IST
homerajasthan
KhatuShyam के लक्खी मेला के लिए रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल