बाबा खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे हैं… सीकरवासी हैं नाराज, आपको होगी क्या परेशानी, जाने से पहले जान लें

सीकरः बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के लिये रोज भक्तों की भीड़ लगी रहती है. दूर- दराज से हारे का सहारा बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए कई भक्त आते हैं. ऐसे में यदि आप गुरुवार को बाबा श्याम के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं. तो यह जान लें कि नाराज सीकरवासियों ने कस्बे में बाजार बंद रखने को आव्हान किया है. इस दौरान शहर भर का बाजार बंद रहने वाला है.
सीकर के खाटूश्यामजी कस्बे के मास्टर प्लान का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. इस मास्टर प्लान को लेकर गुरुवार को खाटू श्याम जी कस्बे में बंद का आह्वान किया गया है. मास्टर प्लान के प्रारूप 2041 को रद्द कराने की मांग को लेकर कस्बे के सत्संग भवन हैदराबाद धर्मशाला में बैठक हुई. बैठक में प्रारूप का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से 8 अगस्त गुरुवार को खाटूश्यामजी बाजार बंद करने की घोषणा की गई.
यह भी पढ़ेंः घर पर नहीं, राजस्थान विधानसभा में ही सो गए विधायक, तकिया-गद्दे से लेकर डिनर तक अंदर ही आया
प्रारूप के विरोध में चलने वाले आंदोलन को लेकर 51 सदस्यों की संघर्ष समिति बनाई गई है. बैठक में सभी ने कहा कि इस प्लान से खाटूधाम उजड़ जाएगा. ये प्रारूप एक कंपनी ने बनाया है. इसमें खाटूश्यामजी नगरवासियों का नुकसान है. सरकार के सामने पुरजोर विरोध करते हुए खाटूश्यामजी की एक इंच जमीन भी नहीं जाने देंगे. सरकार से वार्ता कर किसी का भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.
नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने कहा कि नगरपालिका खाटूश्यामजी आमजन के साथ है और इस प्रारूप को खारिज कराने के लिए प्रदेश सरकार से भी मिलेंगे. पार्षद छोटूराम शेरावत ने कहा कि ये प्रारूप यूआईटी एक्ट के तहत बनाया गया है और खाटूश्यामजी डी ग्रेड की नगरपालिका है. इसलिए ये प्रारूप खारिज होना चाहिए. पार्षद ने कहा कि जब तक हम विरोध नहीं करेंगे, तब तक हमारी कोई सुनवाई नहीं होगी. इसलिए पहले कदम पर बाजार बंद कर सरकार के सामने विरोध दर्ज कराना चाहिए.
Tags: Khatu Shyam, Khatu Shyam Yatra, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 11:51 IST