National
ऑक्सिजन की कमी से 24 मरीजों की मौत, तीन दिनों में दूसरी घटना-coronavirus 24 Patients Die in Karnatakas Chamarajnagar Due to Lack of Oxygen Supply


सांकेतिक तस्वीर
Coronavirus: कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 37733 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई जबकि 217 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या 16,011 हो गई.
बेंगलुरु. देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा है. मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच खबर है कि कर्नाटक के चमराजनगर में ऑक्सिजन की कमी के चलते 24 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि जिन मरीजों का कोरोना से इलाज चल रहा था वो सारे वेंटिलेटर पर थे. ये दूसरा मौका है जब कर्नाटक में ऑक्सिजन की कमी से मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को भी राज्य 12 मरीजों की जान गई थी. शनिवार को ऑक्सिजन की कमी के चलते कर्नाटक में कालाबुर्गी के KBN अस्पताल में 4 मरीजों की मौत हो गई थी. इसके अलावा बिजली कट जाने के चलते यादगीर के एक सरकारी अस्पताल में भी कोरोना के मरीज़ ने दम तोड़ दिया था. बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली समते कई बड़े शहरों में ऑक्सिजन की कमी के चलते कोरोना के मरीजों की मौत हो गई थी. कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 37733 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई जबकि 217 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या 16,011 हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,01,865 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,21,436 है. राज्य में रविवार को 21,149 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद महामारी से राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,64,398 हो गई है.