Sikar shooter Dipendra Singh | National Shooting Championship | Silver Medal Winner | Open Sight Rifle Three Position | Rajasthan Sports News | Shooting Champion India | Indian Shooting Team

Last Updated:October 18, 2025, 11:00 IST
Sikar Shooter Dipendra Singh: राजस्थान के सीकर जिले के दीपेंद्र सिंह ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने ओपन साइट राइफल थ्री पॉजिशन इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया. 20 साल में यह पहला मौका है जब राजस्थान के किसी खिलाड़ी ने इस कैटेगरी में पदक जीता है.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सांवलोदा गांव के युवा निशानेबाज दीपेंद्रसिंह शेखावत ने एक बार फिर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. उन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित 34वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर ओपन साइट राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. यह शूटिंग चैंपियनशिप 9 से 15 अक्टूबर तक भोपाल में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से करीब 2 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
प्रतियोगिता में 10 मीटर राइफल, 50 मीटर राइफल पीप साइट प्रोन, पीप साइट थ्री पोजिशन, 50 मीटर ओपन साइट प्रोन, और थ्री पोजिशन जैसी कई श्रेणियां शामिल थीं. इतने बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा के बीच दीपेंद्रसिंह ने अपनी सटीकता, एकाग्रता और तकनीक के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है. इस प्रतियोगिता में दीपेंद्रसिंह ने निलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग तीनों पोजिशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार स्कोर बनाया.
20 साल में पहली बार राजस्थान के खिलाड़ी ने मेडल जीता खास बात यह रही कि ओपन साइट राइफल थ्री पोजिशन के नेशनल लेवल टूर्नामेंट में पिछले 20 सालों में पहली बार किसी राजस्थान के खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इससे यह उपलब्धि और भी खास बन गई है. दीपेंद्र के प्रदर्शन की सराहना पूरे राज्य में की जा रही है. आपको बता दें कि दीपेंद्रसिंह शेखावत अब तक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 15 मेडल जीत चुके हैं. उनकी गिनती राजस्थान के टॉप निशानेबाजों में होती है. उन्होंने साल 2023 में भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया.
देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुकेवे जर्मनी के हनोवर में आयोजित ISCH चैंपियनशिप और चेक रिपब्लिक के प्लेसन शहर में आयोजित 49वीं लिब्रेशन ग्रैंड प्रिक्स में भारतीय निशानेबाजी दल का हिस्सा रहे. दीपेंद्रसिंह बताते हैं कि शूटिंग उनके लिए केवल खेल नहीं बल्कि जुनून है. वह रोजाना कई घंटे अभ्यास करते हैं और अपने हर प्रदर्शन में सुधार लाने का प्रयास करते हैं. उनका सपना आने वाले वर्षों में भारत के लिए ओलंपिक या एशियाई खेलों में मेडल जीतना है.
नए निशानेबाज तैयार कर रहेशूटिंग चैंपियन दीपेंद्र सिंह निशानेबाजी की कला को खुद तक सीमित नहीं रख रहे वे सीकर में नए शूटिंग प्लेयर तैयार कर रहे हैं. रोजाना वे दर्जनों बच्चों को इसकी ट्रेनिंग देते हैं. उनके कई प्लेयर ने तो स्टेट में नेशनल लेवल पर कई मेडल भी जीते हैं. दीपेंद्र सिंह का कहना है वे ऐसे प्लेयर की टीम तैयार कर रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेगी.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 11:00 IST
homerajasthan
सीकर के दीपेंद्र ने रचा इतिहास…20 साल बाद राजस्थान को मिला शूटिंग में सिल्वर