सीकर टॉप स्कूल: ये हैं सीकर के टॉप 5 स्कूल, पढ़ाई और एक्टिविटीज दोनों में बेस्ट, दूसरे राज्य से भी आते हैं स्टूडेंट्स

Last Updated:November 27, 2025, 05:56 IST
सीकर टॉप 5 स्कूल: सीकर के शीर्ष स्कूलों में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, रॉयल एकेडमी स्कूल, नवजीवन स्कूल, स्वामी केशवानंद स्कूल और प्रिंस स्कूल प्रमुख हैं. ये स्कूल CBSE व RBSE दोनों बोर्डों में शिक्षा प्रदान करते हैं. संस्कार इंटरनेशनल और रॉयल एकेडमी बेहतरीन सुविधाओं व अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. नवजीवन स्कूल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लोकप्रिय है, जबकि स्वामी केशवानंद विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण हिंदी मीडियम शिक्षा का केंद्र है. प्रिंस स्कूल फाउंडेशन, जेईई और नीट की तैयारी के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित माना जाता है.
राजस्थान का सीकर जिला शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध है. यहां दर्जनों उच्च स्तरीय स्कूल है. यहां केवल सीकर शहर के ही नहीं बल्कि अन्य जिलों और अन्य राज्यों से भी स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आते हैं. शहर में हिंदी और इंग्लिश मीडियम के कई नामी स्कूल मौजूद हैं, जो बच्चों की बेहतर शिक्षा और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है. आज हम आपको सीकर के पांच सबसे बेस्ट स्कूलों के बारे में जानकारी देंगे. यह सभी स्कूल अपने बेहतरीन रिजल्ट और शिक्षा के लिए जानी जाती है.

संस्कार इंटरनेशनल स्कूल शहर के नवलगढ़ रोड पर स्थित है. इस स्कूल को सीकर की टॉप स्कूलों में गिना जाता है. यहां पर अंग्रेजी माध्यम में बच्चो की पढ़ाई होती है. संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है. यहां नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक पढ़ाई होती है. इस स्कूल की स्थापना 2005 में हुई थी. यह स्कूल अपने अनुभवी टीचर्स, अनुशासन और रिजल्ट के लिए प्रसिद्ध है. यह स्टूडेंट्स को सुरक्षित परिवहन, खेल का मैदान, कैंटीन सहित बेहतर सुविधाएं मिलती है. इस स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होती है.

रॉयल एकेडमी स्कूल नवलगढ़ रोड, राजस्थान नर्सिंग कॉलेज के पास, किशन कॉलोनी, चरण सिंह नगर में सहित है. यह भी सीकर की टॉप स्कूलों में से एक है. इसे बीपीएस स्कूल के नाम से भी जाना जाता है. यहां स्कूल के साथ साथ स्टूडेंट्स को हॉस्टल की सुवधा भी मिलती है. यहां प्ले स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. रॉयल एकेडमी स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) मोड़ दोनों में पढ़ाई होती है. यहां पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाई होती है.
Add as Preferred Source on Google

नवजीवन स्कूल सीकर वृन्दावन सिटी झुंझुनू बाईपास रोड पर स्थित है. यहां भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) मोड़ दोनों में पढ़ाई होती है. यह स्कूल नीट, NDA और डिफेंस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी प्रसिद्ध है. नवजीवन स्कूल नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक है. इस स्कूल का बोर्ड परिणाम हमेशा टॉप रहता है. यहां स्टूडेंट्स के लिए वाहन सुविधा भी मिलती है. यहां के अनुभवी टीचर्स के पढ़ाने का तरीका प्रसिद्ध है.

स्वामी केशवानन्द स्कूल NH-52, किरडोली रोड, भढादर में स्थित है. यह भी सीकर की टॉप स्कूलों में से एक है. इस स्कूल को प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए जाना जाता है. यह स्कूल पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी आगे है. यहां के स्टूडेंट्स कई टूर्नामेंट्स में भी भाग ले चुके हैं. स्वामी केशवानन्द स्कूल में सीकर के ग्रामीण क्षेत्रों से स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आते हैं. मुख्य रूप से यह स्कूल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हिंदी माध्यम के लिए प्रसिद्ध है.

प्रिंस स्कूल सीकर की टॉप स्कूलों में से एक है. यह जेईई और नीट के फाउंडेशन के लिए प्रसिद्ध है. इस स्कूल में 1 से 12वीं तक RBSC और CBSE दोनों मोड में पढ़ाई होती है. प्रिंस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट को अनुशासन और नियमों में रहकर पढ़ाई करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है.
First Published :
November 27, 2025, 05:56 IST
homerajasthan
ये हैं सीकर के टॉप 5 स्कूल, पढ़ाई और एक्टिविटीज दोनों में है बेस्ट



