Sikar Tops School | Top School In Sikar | School Near Me

Last Updated:October 11, 2025, 17:59 IST
Sikar Top 6 School: सीकर में शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित स्कूल हैं, जो न सिर्फ स्थानीय बल्कि अन्य राज्यों के छात्रों को भी आकर्षित करते हैं. ये स्कूल बेहतरीन अकादमिक सुविधाओं, लाइब्रेरी, लैब, खेलकूद और हॉस्टल सुविधा के साथ छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं.
सीकर. एजुकेशन सिटी सीकर देश में स्कूली शिक्षा के लिए सबसे बेहतर शहरों में से एक है. यहां ऐसे दर्जनों स्कूल है जो बेहतर शिक्षा और स्कूली सुविधाओं का दावा करते हैं. यहा के स्कूल न केवल एकेडमिक उपलब्धियों में आगे हैं, बल्कि स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान देते हैं. टॉप स्कूल सीरीज में आज हम आपको सीकर टॉप 6 स्कूलों के बारे में बताएंगे.
1. मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर (Matrix High School): यह सीकर की टॉप स्कूलों में से एक है, जो सीबीएसई और आरबीएसई दोनों मोड़ में संचालित होती है. इस स्कूल में प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक पढ़ाई करवाई जाती है. यहां के क्लासरूम हाईटेक है. इसके अलावा लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, हॉस्टल और खेल ग्राउंडजैसी सुविधा भी है. यहा हर छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है. आधुनिक तकनीकी शिक्षण और अनुभवी शिक्षकों के कारण यह सीकर का नंबर-वन स्कूल माना जाता है.
2. यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सीकर: इस स्कूल की स्थापना 2004 में हुई थी. यह स्कूल केवल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. यहां विदेशी हाईटेक टेक्नोलॉजी से स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाता है. यह स्कूल नर्सरी से लेकर 12वीं तक है. स्कूल में ऑडिटोरियम, विशाल खेल मैदान और डिजिटल क्लास रूम है. यह स्कूल छोटे बच्चों और कॉमर्स विषय की पढ़ाई के लिए अधिक प्रसिद्ध है.
3. सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर: इस स्कूल की स्थापना 1990 में की गई थी. यह स्कूल आईसीएसई मोड़ मे संचलित होती है. सेंट मैरी स्कूल अपने अनुशासन, आधुनिक शिक्षा प्रणाली और अनुभवी शिक्षकों के लिए जानी जाती है. यहां पर वर्चुअल तरीके से स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाता है. यहां पर लाइब्रेरी, लैब और स्मार्ट क्लासरूम है. सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर की टॉप स्कूलों में से एक है.
4 डैफोडिल्स सीबीएसई स्कूल: डैफोडिल्स स्कूल छोटे बच्चों के लिए सीकर की सबसे अच्छी स्कूल है. इस स्कूल में भी सीबीएसई मोड़ ही में ही पढ़ाई होती है. इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. इस स्कूल के स्टूडेंट्स राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल टूर्नामेंट में भी भाग लेते हैं. इस स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर अधिक ध्यान दिया जाता है. यही कारण है कि छोटे बच्चों के लिए यह स्कूल काफी अच्छी मानी जाती है.
(5) भारतीय पब्लिक स्कूल: इस स्कूल को बीपीएस के नाम से भी जाना जाता है. इस स्कूल में अन्य राज्यों से भी स्टूडेंट पढ़ाई करने के लिए आते हैं. यह एक सह-शिक्षा आवासीय स्कूल है. यह आरबीएसई और सीबीएसई दोनों बोर्डों से संबद्ध है. यहां स्टूडेंट्स को हॉस्टल, खेल ग्राउंड, लाइब्रेरी और डिजिटल क्लास जैसी सुविधाए मिलती है. इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी अधिक फोकस किया जाता है.
6. नवजीवन स्कूल: यह सीकर का पुराना और विश्वसनीय स्कूल है. यह सीबीएसई और आरबीएसई दोनों बोर्डों में संचालित होता है. इस स्कूल मे बोर्ड परीक्षा में विज्ञान और गणित विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यहां नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई जाती है. नवजीवन स्कूल में NDA और NEET की तैयारी भी करवाई जाती है. यहां पर लड़कियों के लिए विशेष रूप से हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है.
First Published :
October 11, 2025, 17:59 IST
homerajasthan
सीकर के ये टॉप 6 स्कूल जो पढ़ाई में है बेस्ट, एडमिशन मिलना मतलब बच्चे का…