Sikar Weather: Increase in minimum temperature of Shekhawati, some relief from severe cold, weather will change in new year
शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू के मौसम में बदलाव जारी है. तीनों जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.आज की न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, कई इलाकों में आज भी कोहरा छाया रहा है. सीकर में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार नए साल पर मौसम करवट लेने वाला है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है. शीत लहर के कारण सब्जियों की फसल खराब हो रही है. किसानों के अनुसार मिर्च, बैंगन, टमाटर और खीरा आदि फसलों के पत्ते मुरझाने लगे हैं. किसान अपनी फसल को बचाने की जगत में लगे हुए हैं.
ये रहा शेखावाटी का तापमान मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सीकर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चूरू का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा झुंझुनू का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हल्की बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज सीकर, चूरू और झुंझुनू मे मौसम सामान्य रहना बताया है. इसके अलावा आगामी दो दिन शेखावाटी सहित राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ के 26-27 दिसंबर सक्रिय होगा. जिस कारण मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी. वही आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की जाएगी, वही आज और कल पूर्वी हवाओं के प्रभाव से वापस न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Rajasthan news, Sikar news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 09:22 IST