Sikar Weather Update: सीकर में तेज गर्मी और उमस से मिला छुटकारा, आधे घंटे झिलमिल बारिश, चने के आकार के ओले भी गिरे

Last Updated:May 03, 2025, 16:52 IST
Sikar Weather Update: सीकर में तेज आंधी और बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. पश्चिम विक्षोभ से हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी है. किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और तापमान में गिरावट आई है.X
सीकर में बारिश हुई
हाइलाइट्स
सीकर में तेज आंधी और बारिश से मौसम खुशनुमाबारिश से तापमान में गिरावट और गर्मी से राहतकिसानों के चेहरे खिल उठे, खरीफ की फसल की तैयारी शुरू
सीकर. तेज आंधी और बारिश के बाद सीकर का मौसम खुशनुमा हो गया है. पश्चिम विक्षोभ से हुई बारिश के बाद यहां झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है. आपको बता दे कि पिछले तीन दिन से शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू के मौसम में बदलाव हो रहा है. 2 दिन से अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. आज शनिवार को सुबह तेज तपन के साथ गर्मी रही लेकिन दोपहर बाद अचानक बादल छा गए, करीब 3:00 बजे के आसपास सीकर के कई इलाकों में आंधी चली और इसके बाद करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई और हल्के चने के आकार के ओले गिरे.आधा घंटे तक हुई झमाझम बारिशपश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. करीब आधे घंटे तक यहां जुन जुलाई जैसी बारिश हुई. इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. रबी की फसल की कटाई के बाद किसानों के खेत खाली पड़े थे अब बारिश के बाद किसान खरीफ की फसल की तैयारी शुरू कर देंगे. आपको बता दे कि अभी भी सीकर के कुछ इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में अभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. जिला मुख्यालय पर भी बारिश होने की संभावना है.
बारिश से तापमान में आई गिरावट गर्मी से मिली राहतझमाझम बारिश के बाद सीकर का मौसम ठंडा हो गया है. यहां के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ घंटे पहले सीकर जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं कहीं पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार बैक टू बैंक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के कई भागों में जारी रहेगी, इसका असर सीकर में भी रहेगा.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homerajasthan
सीकर में तेज गर्मी और उमस से मिला छुटकारा, बारिश से मिली लोगों को राहत