Sikar Weather Update: सीकर में आंधी और बारिश, तापमान में आई गिरावट, NEET अभ्यर्थी हुए परेशान, जारी हुआ ऑरेंज और येलो अलर्ट

Last Updated:May 04, 2025, 19:59 IST
Sikar Weather Update: सीकर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम सुहाना हो गया है. लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है. NEET एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स बारिश से बचते नजर आए. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी …और पढ़ेंX
सीकर काले बादल छाए
हाइलाइट्स
सीकर में लगातार बारिश से तापमान में आई गिरावटबारिश से बचते नजर आए NEET अभ्यर्थीमौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
सीकर. बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर का मौसम सुहाना हो रखा है. यहां लगातार तीन-चार दिन से अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. आज रविवार को भी बारिश का दौर जारी है. सीकर ग्रामीण और सीकर शहर दोनों क्षेत्रों में काले बादल छाए हुए हैं. जिला मुख्यालय पर करीब 4:00 के आसपास आंधी चलना शुरू हुई, उसके बाद 4:30 रिमझिम बारिश शुरू हुई जो 5:30 बजे तक जारी रही.
बारिश से बचते नजर आए स्टूडेंट्सबारिश के चलते सीकर में NEET एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स बारिश से बचते नजर आए. लगातार बारिश होने से सीकर का कोचिंग एरिया (पिपराली रोड और नवलगढ रोड) पूरा पानी पानी हो गया. लगातार बारिश होने से मई के अंदर जुन जुलाई जैसा मौसम हो रखा है. बारिश होने से जलसा देने वाली गर्मी से रहता है. किसानों के लिए भी यह बारिश फायदे का सौदा बन रही है.
तापमान में आई गिरावटबारिश के बाद सीकर के तापमान में भारी गिरावट आई है. बारिश के बाद बादल छाने और हवा चलने से हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज सीकर में तेज आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में आज सुबह सीकर न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा था. शनिवार को दोपहर बाद कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश हुई थी.मेघगर्जना के साथ अंधड़, बारिश की संभावनामौसम विभाग के अनुसार महीने के पहले पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने से अंधड़ व बारिश की स्थिति रहेगी. दिन के तापमान में भी 5 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है. विभाग के अनुसार, आज से 7 मई तक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे और इस वजह से मेघगर्जना के साथ अंधड़, बारिश की संभावना है. महीने के दूसरे सप्ताह में कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है. 15 मई के बाद महीने के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ का दबाव कम होने से गर्मी में बढ़ोतरी होगी. तीसरे व चौथे सप्ताह तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homerajasthan
सीकर के तापमान में बारिश के कारण भारी गिरावट, लोगों ने ली चैन की सांसें