सीकर के अभिषेक मुण्ड को ग्लेन मैक्ग्राथ से मिल रही गेंदबाजी ट्रेनिंग.

Last Updated:April 13, 2025, 11:39 IST
सीकर के अभिषेक मुण्ड को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ से गेंदबाजी की ट्रेनिंग मिल रही है. एमआरएफ पेस फाउंडेशन में चयनित अभिषेक राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं.X
अभिषेक ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया
हाइलाइट्स
अभिषेक मुण्ड को ग्लेन मैक्ग्राथ से ट्रेनिंग मिल रही है.अभिषेक ने 133 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रिकॉर्ड बनाया.अभिषेक एमआरएफ पेस फाउंडेशन में चयनित राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले अभिषेक मुण्ड को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ गेंदबाजी करना सीख रहे हैं. अभिषेक पेस फाउंडेशन के अंडर रहकर बेहतर गेंदबाजी के गुर सीख रहे हैं. आपको बता दें कि चेन्नई के अंदर ग्लेन मैक्ग्राथ ने देश भर के तेज गेंदबाजों का ट्रायल लिया था, जिसमें गेंदबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अभिषेक को सिलेक्ट किया गया था. ट्रायल में अभिषेक ने 133 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर जूनियर वर्ग में रिकॉर्ड बनाया था.
आपको बता दें कि एमआरएफ पेस फाउंडेशन ने 45 तेज गेंदबाजों का ट्रायल लिया था, जिसमें सीकर के 17 साल के लड़के अभिषेक ने सबसे अधिक बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें चेन्नई के अंदर स्थित एमआरएफ पेस फाउंडेशन अकादमी में बुला लिया गया है. वहां पर उन्हें बेहतरीन कोच के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ गेंदबाजी की ट्रेनिंग दे रहे हैं. यहां पर अभिषेक को बिल्कुल फ्री में यह ट्रेनिंग दी जा रही है.
एमआरएफ पेस फाउंडेशन में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी11वीं कक्षा में पढ़ने वाला अभिषेक ने भैरुपुरा स्थित एसबीएस क्रिकेट एकेडमी में तैयारी की थी. पढ़ाई के साथ-साथ ही अभिषेक क्रिकेट में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. एमआरएफ पेस फाउंडेशन में पहुंचने वाले अभिषेक राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं. एसबीएस क्रिकेट अकादमी निदेशक विजेन्द्र पचार ने बताया कि जिस भी खिलाड़ी का चयन एमआरएफ पेस फाउंडेशन में होता है उसने क्रिकेट की नई ऊंचाइयों को छुआ है. भारतीय टीम में भी अब तक के इतिहास में दर्जनों खिलाड़ी ऐसे हैं तो इसी फाउंडेशन से निकाल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेले हैं.
एनसीए अकादमी में भी हुआ था चयनआपको बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान की और से खेलते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एनसीए अकादमी में भी चयन हो चुका है. इसमें भी अभिषेक ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के ट्रायल में भी अभिषेक पास किया है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 11:39 IST
homecricket
सीकर के बेटे को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्राथ सीखा रहे गेंदबाजी