सीकर के किसान रेत को धोरों में उगा रहे सेव, 40 लाख है सालाना की कमाई, जानें बागवानी को कैसे बनाया मुमकिन?

Last Updated:April 01, 2025, 13:09 IST
Sikar Rajasthan Apple Farming: राजस्थान के किसान अब रेत के धाेरों में भी अलग-अलग तरह के फसलों की खेती करने लगे हैं. सीकर के रहने वाले राहुल खेदड़ ने सेव की खेती है. राहलु ने HRMNN 99 किस्म के सेव का 100 पौधा लग…और पढ़ेंX
एप्पल की खेती कर रहा राहुल खेदड़
हाइलाइट्स
राहुल खेदड़ ने सीकर में रेत के धोरों में सेव की खेती की.राहुल की सालाना कमाई 40 लाख रुपये है.HRMNN 99 किस्म के सेव 50 डिग्री तापमान सहन कर सकते हैं.
सीकर. रेगिस्तानी क्षेत्र में सेव की खेती कर सीकर जिले का एक किसान लाखों रुपए की कमाई कर रहा है. आमतौर पर एप्पल की खेती जम्मू कश्मीर और हिमाचल जैसे ठंडे क्षेत्र में होती है, लेकिन सीकर के बेरी गांव का रहने वाले राहुल खेदड़ ने उन्नत तकनीक का उपयोग कर इसे रेत के धोरों में भी उगा दिया. राजस्थान में एप्पल की खेती सबसे पहले सीकर के राहुल नहीं शुरू की थी.
राहुल के खेत में अभी एप्पल के 100 पेड़ हैं, जिससे प्रत्येक पेड़ से उन्हें 80 से 100 किलो की पैदावार होती है. एप्पल की खेती के अलावा राहुल नर्सरी भी चलाते हैं, राहुल ने बताया कि वे खेती और नर्सरी से सालाना 40 लाख रुपए की कमाई करते हैं.
राहुल ने लगाए हैं सेव के 100 पौधे
राहुल खेदड़ ने बताया कि उन्होंने एप्पल की खेती साल 2015 में शुरू की थी. उन्हें एप्पल का एक पौधा अहमदाबाद स्थित नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा रिसर्च के लिए दिया गया था. उन्नत तकनीक का उपयोग कर राहुल ने उस पौधे को बड़ा किया और एक साल बाद ही वह पौधा फल देने लग गया. इसी के बाद राहुल ने 1.25 एकड़ के खेत के एक हिस्से में सेब के 100 पौधे लगाए. राहुल ने बताया कि वे अपने खेत में HRMNN 99 किस्म के एप्पल की खेती करते हैं. एप्पल की यह किस्म 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान को भी सहन कर सकती है. उन्नत किसान राहुल के द्वारा एप्पल की खेती में सफलता के बाद अब राजस्थान के अनेकों किसानों ने एप्पल की खेती करना शुरू कर दी है.
40 लाख सालाना करते हैं कमाई
राहुल खेदड़ ने बताया कि वे सेब को 150 से 200 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचते हैं. खरीदार भी जैविक सेब खरीदने के लिए उनके शेखावाटी कृषि फार्म और नर्सरी में ही आते हैं. खास बात यह है कि राहुल के द्वारा राजस्थान में उगाए गए इन एप्पल का स्वाद अन्य किस्म के सेबों की तुलना में ज्यादा मीठा होता है. फलों की बिक्री और नर्सरी से वे सालाना करीब 40 लाख रुपये की कमाई करते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 13:09 IST
homeagriculture
सीकर के किसान रेत को धोरों में उगा रहे सेव, बागवानी को ऐसे बनाया मुमकिन