सीकर की पूनम ने रचा इतिहास,ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची छोटी पर फहराया भारतीय तिरंगा

Last Updated:April 03, 2025, 10:00 IST
Sikar News: सीकर जिले के झाड़ली की पर्वतारोही पूनम कंवर ने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजियोस्को को फतेह किया है. माउंट कोजियोस्को कुल ऊंचाई 7,310 फीट है.X
माउंट कोजियोस्को पर भारतीय तिरंगा फहराया
राजस्थान के सीकर के झाड़ली की पर्वतारोही पूनम कंवर ने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजियोस्को को फतेह किया है. इन्होंने कोजियोस्को की चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया है.
माउंट कोजियोस्को कुल ऊंचाई 7,310 फीट है. यहां पर पहुंचना बहुत मुश्किल है. इस कारण यहां पर विश्व के कुछ गिने-चुने लोग ही पहुंच पाए हैं, जिनमें से एक सीकर की पूनम कंवर भी हैं. पूनम ने बताया कि पर्वतारोही नरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में यह फतेह हासिल की है. पूनम कंवर रेलवे सुरक्षा बल की पहली ऐसी महिला अधिकारी हैं. जिसने माउंट कोजियोस्को पर भारतीय तिरंगा फहराया है. पूनम वर्तमान में 16वीं वाहिनी की बहादुर गुल्म, जयपुर में तैनात हैं.
कर्नल राज्यवर्धन सिंह है आइडल पूनम कंवर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास जगाना है. उन्हें बताना कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं है. पूनम कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जो वर्तमान में राज्य कैबिनेट मंत्री को अपना आइडल मानती है. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीता था. वहीं, अभी वे राजनीति के साथ साथ सेना, खेल, समाज सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं. उनकी उपलब्धियों से प्रभावित होकर ही रेलवे की नौकरी के साथ-साथ पर्वतारोहण को चुना.
माउंट एल्ब्रुस अगला कदम पूनम की इस सफलता पर उनके पिता रतन सिंह शेखावत ने बताया कि पूनम बचपन से ही खेलों और NCC में रुचि रखती थी. रेलवे में नौकरी लगने के बाद उसने तीरंदाजी और घुड़सवारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसकी यह उपलब्धि पूरे गांव के लिए गर्व की बात है. पूनम इससे पहले उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की कई चोटियों को फतह कर पर्वतारोही बनने का प्रमाण पत्र हासिल कर चुकी हैं. वर्ष 2024 में अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलीमंजारो (19,341 फीट) पर तिरंगा फहराकर उन्होंने देश का नाम रोशन किया था. पूनम कंवर का अगला लक्ष्य यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (18,510 फीट) को फतह करना है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 10:00 IST
homerajasthan
सीकर की पूनम कंवर ने माउंट कोजियोस्को की चोटी पर फहराया भारतीय तिरंगा