Rajasthan

कृपाण के साथ RJS परीक्षा देने पहुंची थी सिख महिला, सुरक्षाकर्मियों ने रोका, धक्के मारकर निकाला, हंगामा – sikh woman denied entry in rjs exam who went with kirpan in Jodhpur create chaos sukhbir singh badal raises issue with CM Bhajan Lal sharma

जोधपुर. राजस्थान में रविवार को न्यायिक अधिकारियों की परीक्षाओं का आयोजन किया था. इस दौरान जोधपुर के शिकारगढ़ में कड़ा और कृपाण के साथ परीक्षा देने पहुंची एक सिख महिला को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया. महिला इस बात पर खड़ी हुई थी कि कृपाण और कड़ा उतारना उनके धर्म के विरुद्ध है, वहीं दूसरी ओर परीक्षा हॉल पर तैनात सुरक्षकर्मी नियमों का हवाला देते हुए उन्हें कहते रहे कि वह कृपाण और कड़ा उतारकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करें. जल्द ही मामले में तूल पकड़ लिया. परीक्षार्थी और उनके साथ आए लोगों ने काफी हंगामा किया. पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से महिला को विशेष अवसर देने की भी मांग की है.

परीक्षा ने कहा, ‘मुझे जब परीक्षा केंद्र पर रोका गया तो मैंने कहा नोटिस दिखा दीजिए. नोटिस में कहीं भी कृपाण और कड़ा का जिक्र नहीं था. फिर महिला सुरक्षाकर्मी ने कहा मुझे ज्यादा जानकारी नहीं, ऊपर से आदेश हैं. हमें करीब आधा घंटे तक परीक्षा केंद्र के बाहर रोका गया. फिर बाद में लेडीज स्टाफ ने धक्के मारकर बाहर निकाल दिया.’

इधर, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने रविवार शाम को राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए कहा, ‘मैं जोधपुर में हुई आज की निंदनीय घटना की कड़ी निंदा करता हूं. जालंधर की एक वकील और अमृतधारी सिख बीबी अरमानजोत कौर को अपनी पवित्र कृपाण न देने के कारण न्यायिक सेवा परीक्षा देने से रोक दिया गया. यह हमारे धर्म के खिलाफ एक अपमान है. मैं राजस्थान के सीएम से अनुरोध करता हूं कि वे दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करें. साथ ही बीबी अरमानजोत कौर को परीक्षा में बैठने का एक विशेष अवसर दें.’

FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 17:11 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj