Silence prevailed on the roads, sunshine increased trouble, increasing effect of heat in Jalore… Temperature crossed 38 degrees, likely to reach 41 soon

Last Updated:April 02, 2025, 18:17 IST
मंगलवार को जालोर के तापमान में 0.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 38 डिग्री पहुंच गया. धूप इतनी तेज रही कि दोपहिया वाहन चालकों को मुंह ढककर सफर करना पड़ा. सड़कों पर दिनभर लोग पेड़ों की छांव में बै…और पढ़ेंX
स्वर्णगिरी की पहाड़ियों से सूर्यउदय का दृश्य
हाइलाइट्स
जालोर में तापमान 38 डिग्री पार हुआ.अगले 5 दिनों में तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना.लोगों को धूप से बचने और अधिक पानी पीने की सलाह.
जालोर:- जालोर में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. बीते कुछ दिनों में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे तेज धूप और उमस ने आमजन को बेचैन कर दिया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले पांच दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे गर्मी का प्रभाव और तेज होने की संभावना है.
तापमान में उतार-चढ़ाव, लेकिन गर्मी का असर बरकरारपिछले सप्ताह तक जालोर में मौसम में थोड़ी राहत थी. 24 मार्च को तापमान 40.3 डिग्री तक पहुंचने के बाद, तेज हवाओं और बादलों की आवाजाही के चलते 28 मार्च को दिन का तापमान गिरकर 32.8 डिग्री और रात का तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया. इस बदलाव से कुछ दिन तक राहत मिली, लेकिन अब तापमान दोबारा चढ़ने लगा है.
मंगलवार को तापमान में 0.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 38 डिग्री पहुंच गया. धूप इतनी तेज रही कि दोपहिया वाहन चालकों को मुंह ढककर सफर करना पड़ा. सड़कों पर दिनभर लोग पेड़ों की छांव में बैठते नजर आए. हालांकि, रात का तापमान 13 डिग्री तक गिरने से हल्की ठंडक का अहसास अब भी बना हुआ है.
अगले पांच दिन और तपेगा जालोरमौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा के अनुसार, जालोर में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में और बढ़ोतरी होगी. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस दौरान 10-15 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है.
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है, जिससे लू का असर दिखने लगेगा. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे धूप में निकलने से बचें, अधिक पानी पिएं और हल्के कपड़े पहनें, ताकि गर्मी से बचाव किया जा सके.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 18:17 IST
homerajasthan
जालोर में मौसम का बदला मिजाज, तापमान में उछाल, अगले पांच दिन रहेगा भारी