सन्नाटा, चिंगारी और 27 लाख फुर्र… रात की वो डकैती जिसने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया!

Last Updated:October 25, 2025, 16:18 IST
चोपानकी के चेडा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से अज्ञात चोर गैस कटर से 27 लाख 66 हजार रुपए लेकर फरार हुए, पुलिस और एफएसएल जांच में जुटी है.
ख़बरें फटाफट

नितिन शर्मा/खैरथल-तिजारा. भिवाड़ी इलाके से शुक्रवार देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई है. चोपानकी थाना क्षेत्र के चेडा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम बूथ को अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर तोड़ दिया. इस वारदात में चोर एटीएम मशीन में रखे करीब 27 लाख 66 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस के मुताबिक, घटना में करीब चार से पांच अज्ञात चोर शामिल बताए जा रहे हैं. देर रात चोरों ने पहले एटीएम बूथ का ताला तोड़ा और फिर गैस कटर की मदद से मशीन को काट दिया. एटीएम मशीन में रखी कैश ट्रे को निकालकर चोर मौके से फरार हो गए. वारदात इतनी सटीक और शांत तरीके से की गई कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह जब स्थानीय लोग बैंक बूथ पर पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस गश्त पर उठे सवाल, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारीघटना के बाद इलाके में पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. चोपानकी क्षेत्र औद्योगिक इलाका माना जाता है और यहां देर रात भी पुलिस की पेट्रोलिंग होती रहती है, बावजूद इसके चोरों का इस तरह एटीएम काटकर लाखों रुपए ले जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
जल्द ही होगा वारदात का खुलासाचोपानकी थाना अधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. एफएसएल की टीम ने मौके से कटिंग उपकरणों के निशान और अन्य सबूत जुटाए हैं. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि चोरों को एटीएम मशीन की तकनीकी जानकारी थी. पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 16:18 IST
homerajasthan
सन्नाटे में 27 लाख फुर्र… रात की वो डकैती जिसे जानकर पुलिस भी सोचने पर मजबूर



