silicon valley bank shut down by regulator effect on indian investors | अमरीका में बड़ा बैंकिंग संकट! सिलिकॉन वैली बैंक पर लगा ताला, क्यों भारत की बढ़ी चिंता
नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 12:56:13 pm
अमरीकी रेगुलेटर ने प्रमुख बैंकों में से एक सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का आदेश दिया है। इस बैंक पर लगा ताला केवल अमरीका को प्रभावित नहीं करेगा, बल्कि दुनियाभर के देश इसकी चपेट में आने वाले है। भारत भी इससे अछूता नहीं है।
silicon valley bank
अमरीका में एक और बड़ा बैंकिंग संकट देखने को मिल रहा है। यहां बड़ा बैंक दिवालिया हो गया है। अमरीकी रेगुलेटर्स ने देश के बड़े बैंकों में शुमार सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का निर्देश दिया हैं। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक की वित्तीय हालात को देखते हुए कैलिफोर्निया के डिपॉर्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन की ओर से ये आदेश जारी किया गया है। सिलिकॉल वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है। बैंकों में जमा ग्राहकों की राशि की सुरक्षा की जिम्मेदारी FDIC को सौंपी गई है।