Rajasthan
Silvan Park news jaipur agra road jda and forest news | ऐसा होगा सिल्वन जैव विविधता वन, जंगल जैसा आएगा फील, 113 हैक्टेयर में किया गया है विकसित
जयपुरPublished: Sep 15, 2023 11:26:10 am
आगरा रोड की कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को जल्द ही जैव विविधता वन की सौगात मिलने वाली है। सिल्वन जैव विविधता वन का काम पूरा हो चुका है और इस महीने में इसका उद्घाटन होगा। उद्घाटन के बाद जब लोग यहां घूमने आएंगे तो जंगल जैसा महसूस करेंगे।
ऐसा होगा सिल्वन जैव विविधता वन, जंगल जैसा आएगा फील, 113 हैक्टेयर में किया गया है विकसित
जयपुर। आगरा रोड की कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को जल्द ही जैव विविधता वन की सौगात मिलने वाली है। सिल्वन जैव विविधता वन का काम पूरा हो चुका है और इस महीने में इसका उद्घाटन होगा। उद्घाटन के बाद जब लोग यहां घूमने आएंगे तो जंगल जैसा महसूस करेंगे।