Silver Hookah | Hookah Price | Hookah Weight | Luxury Hookah | Amateur Hookah

Last Updated:November 19, 2025, 12:21 IST
Silver Hookah Price: यह चांदी का हुक्का अपने भारी वजन और अनोखी डिजाइन के कारण चर्चा में है. इसकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. शौकिया और कलेक्टर्स इसे अपनी कलेक्शन में जोड़ने के लिए उत्साहित हैं. यह हुक्का न केवल प्रीमियम क्वालिटी का है बल्कि एक लग्जरी आइटम के रूप में भी मशहूर है.
बीकानेर. आपने कई हुक्के देखे होंगे और ग्रामीण इलाकों में हुक्का बड़ी संख्या में उपयोग में लिया जाता है. आमतौर पर आपने लकड़ी के हुक्के देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको चांदी के हुक्के के बारे में बताते है. यह चांदी का हुक्का बहुत कम देखने को मिलता है. बीकानेर के महेश के पास सैकड़ों सालों पुराना चांदी का हुक्का है. जिसको वे आज भी संभाले हुए है. ऐसे में अब इस तरह की डिजाइन किए हुए हुक्के कम ही देखने को मिलते है.
महेश सोनी ने बताया कि यह पुरानी विरासत है. हमारे दादा और उनसे पहले की है. यह हुक्का चांदी का बना हुआ है और अभी भी चलता है. लेकिन अब घर में कोई इसका उपयोग नहीं करता है. इसका उपयोग मेरे दादा और परदादा करते थे. इसमें चांदी तीन किलो के आस पास है और हुक्के के नीचे कोठी है जो लकड़ी की बनी हुई है. इसका कुल वजन करीब सात किलो होगा. हालांकि आज के समय इस चांदी के हुक्के की कीमत 5 से 7 लाख रूपये मानी जा रही है.
हुक्के का पाइप भी बहुत छोटाइस तरह के डिजाइन किए हुए हुक्के अब कम लोग ही बनाते है और इसके कारीगर भी बहुत कम है और यह डिजाइन हुक्का बीकानेर में देखने को नहीं मिलता है. इस डिजाइनर हुक्के का पाइप भी बहुत छोटा है. ऐसे में यह हुक्का काफी अलग और अनूठा है.
हुक्के के डिजाइन को देखकर ही हर कोई हैरानवे बताते है कि यह दो से ढाई फीट का हुक्का है. इस हुक्के पर कलर भी किया गया है. इस हुक्के के डिजाइन को देखकर ही हर कोई हैरान है. इसके अलावा इस पर मीनाकारी भी की गई है. इस हुक्के का नीचे का हिस्सा तो लकड़ी का बना हुआ और उस पर कलर किया हुआ है जबकि ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से चांदी लगी हुई है. इस हुक्के पर एक महिला और तोते की आकृति भी दर्शित की गई है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 19, 2025, 12:21 IST
homerajasthan
OMG! यह चांदी का हुक्का इतना भारी और महंगा, देख कर हो जाएंगे आप हैरान



