Entertainment
Simrit Kaur who gave intimate scenes in B-grade film said this is all | Gadar 2: बी-ग्रेड फिल्मों में इंटीमेट सीन देने वाली सिमरत कौर बोलीं- ये सब एक बिजनेस, जिंदगी भर चलता रहेगा…
मुंबईPublished: Aug 04, 2023 02:44:51 pm
Gadar 2: सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू सिमरत कौर ने आखिरकार ट्रोल होने पर जवाब दे दिया, उन्होंने बताया ये सब एक बिजनेस है।
गदर 2 में सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू सिमरत कौर ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब
Gadar 2: एक्ट्रेस सिमरत कौर (Simrat Kaur) अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 का एक तरफ तो बेसब्री से इंतजार कर रही हैं तो दूसरी ही तरफ एक्ट्रेस को अपनी ब्री-ग्रेड फिल्मों में बोल्ड-इंटीमेट सीन्स देने के लिए भारी-भरकम ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस ने आखिरकार अपना रिएक्शन दे डाला। सिमरत कौर (Simrat Kaur TROLL) का कहना है कि वह बहुत सेंसिटिव और इमोशनल इंसान हैं और जब एक्ट्रेस नहीं थीं तब वह भी लोगों को जज करती थीं और अपने विचार सोशल मीडिया पर रखती थी।